लाइव टीवी

Haryana Schools Reopening: 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं-12वीं तक के छात्रों के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Updated Jan 27, 2022 | 15:00 IST

Haryana School Reopening Date: हरियाणा सरकार ने कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की तारीख की घोषणा की है। इस संबंध में आज शिक्षा विभाग ने एक विस्तृत आदेश जारी किया है।

Loading ...
HARYANA:1 फरवरी से खुलेंगे 10- 12वीं तक के छात्रों के स्कूल
मुख्य बातें
  • वेक्सीनेशन की पहली डोज़ ले चुके छात्र ही जा सकेंगे स्कूल
  • कोरोना नियमों का पालन करना होगा जरूरी
  • कक्षा पहली से 9वीं के लिए पहले के आदेश ही रहेंगे लागू

Haryana School Reopening Date: तीसरी लहर की शुरुआत के समय स्कूलों को बंद करने के बाद, हरियाणा शिक्षा विभाग ने 1 फरवरी से कक्षा 10 से 12 के छात्रों के लिए नियमित स्कूल खोलने का फैसला किया है। कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय अभी नहीं लिया गया है। शिक्षा विभाग ने आज ही इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। 1 से 9 तक के स्कूलों के संबंध में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार इस संबंध में 15 फरवरी के बाद फैसला लेगी।

सरकार का आदेश

राज्य सरकार के विद्या शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश के मुताबिक, '1 फरवरी से राज्य के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को कक्षा दसवीं से 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन- पाठन के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए गत वर्ष जारी की गई एसओपी के मुताबिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।'

UP School Closed: 15 फरवरी तक बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं 

वैक्सीन लगा चुके बच्चे ही आएंगे स्कूल

सरकार के आदेश के मुताबिक, ऐसे छात्र जिनके द्वारा वैक्सीन की पहली लगवा ली गई है उन्हें स्कूल आने की अनुमति होगी। आदेश में कहा गया है कि, 'विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन/मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा जारी रखते हुए विद्यालय खोले जा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उन्हें इसकी अनुमति होगी। माता पिता की लिखित अनुमति मिलने के बाद ही विद्यालयों में पढ़ने हेतु बुलाएं जाएंगे। विद्यार्थियों पर किसी तरह का दवाब नहीं बनाया जाएगा। पहली से नौंवी तक के लिए आगामी आदेश तक यथा स्थिति बनी रहेगी।'

पढ़ें पूरी खबर: बच्चों के Vaccination के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली! हर दिन 3 लाख बच्चों का हो सकता है टीकाकरण