लाइव टीवी

NEET PG Counselling Result 2021: एमसीसी ने जारी किया नीट पीजी काउंसलिंग के पहले चरण का रिजल्‍ट, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

Updated Jan 22, 2022 | 16:46 IST |

NEET PG 1st Round Seat Allotment Result 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के पहले चरण के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों को सीट आवंटित किए गए हैं वे इसकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Loading ...
NEET PG 1st Round Seat Allotment Result
मुख्य बातें
  • पीडीएफ फॉरमेट में जारी की गई सूची
  • रोल नंबर समेत शामिल होंगे ये विवरण
  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें नतीजे

NEET PG 1st Round Seat Allotment Result 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने  NEET PG काउंसलिंग 2021 के पहले राउंड के लिए आवंटित हुए सीट के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा के तहत एमडी / एमएस / डिप्लोमा / डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आवंटन परिणाम सूची पीडीएफ फॉरमेट में उपलब्‍ध है। 

लिस्‍ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सूची या पीडीएफ दस्तावेज़ में रोल नंबर, अखिल भारतीय रैंक (एआईआर), उम्मीदवार और आवंटित श्रेणी, आवंटित कॉलेज और टिप्पणियों का भी विवरण दिया गया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए अपनी आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। वे चाहे तो डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। 

कैसे देखें रिजल्‍ट 

  • काउंसलिंग के पहले चरण का रिजल्‍ट देखने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 
  • राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें। 
  • राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • पीडीएफ डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

Direct link for NEET PG Counselling 2021 Round 1 Seat Allotment Result

18,218 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्‍ट 
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए कुल 18218 उम्मीदवारों को सीट आवंटन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। NEET PG काउंसलिंग 2021 के लिए सीटों का फाइनल आवंटन NEET PG रैंक, आरक्षण मानदंड, उम्मीदवार द्वारा भरे गए विकल्पों और वरीयताओं और उपलब्ध कुल सीटों की संख्या के आधार पर किया जाता है।

आवंटित कॉलेज या संस्थान को करना होगा रिपोर्ट 
जिन उम्मीदवारों को नीट पीजी 2021 के राउंड वन में काउंसलिंग में सीटें दी गई हैं, उन्हें 23 से 28 जनवरी, 2022 तक अपने आवंटन पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। आवश्‍यक जानकारी का विवरण पहले से एनईईटी पीजी आवंटन पत्र में मौजूद है उम्‍मीदवार इसकी मदद ले सकते हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 
नीट पीजी एडमिट कार्ड
नीट पीजी रिजल्ट
एमबीबीएस/बीडीएस व्यावसायिक परीक्षाओं की अंकतालिका
एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री सर्टिफिकेट
इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र
एमसीआई ने जारी किया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
जन्म तिथि प्रमाण
वैध आईडी प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाण पत्र

कब होगा दूसरे राउंड का आयोजन 
NEET PG 2021 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का आयोजन 3 फरवरी को किया जाएगा। काउंसलिंग का पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग 7 फरवरी, 2022 तक किया जा सकता है। इस चरण में केवल वे उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्‍हें पहले राउंड में सीट आवंटित नहीं की गई थी या जिन्‍होंने उस चरण में भाग नहीं लिया था।  सीट आवंटन परिणाम 12 फरवरी, 2022 को प्रकाशित किए जाएंगे।