लाइव टीवी

NEET UG 2021 काउंसलिंग: AIQ कोटा के लिए शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की जानें क्लोजिंग रैंक

Updated Jan 22, 2022 | 18:30 IST

AIQ राउंड-1 के लिए NEET UG 2021 काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन चल रहा है। MCC जल्द ही आवंटन परिणाम भी mcc.nic.in पर जारी करेगा। AIQ कोटा के लिए शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के लिए क्‍लोजिंग रैंक यहां चेक करें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
NEET UG 2021 काउंसलिंग: AIQ कोटा के लिए शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की क्लोजिंग रैंक, जानें डिटेल्‍स

NEET UG 2021 Counselling: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2021 काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी गई हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है। AIQ के MCC NEET UG राउंड-1 के लिए पंजीकरण जारी हैं। अभ्‍यर्थी शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के बारे में यहां दी गई जानकारी का लाभ उठा सकते हैं।

देशभर के विभिन्न कॉलेजों में MBBS/BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग की जा रही है। स्‍टूडेंट्स यह जान लें कि इन सभी कॉलेजों में कुछ 'रैंक' होंगे, जिसके आधार पर वे प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों को निश्चित रैंक प्राप्त होती है। फिर इन रैंकों को छात्रों और कॉलेजों के मानदंडों द्वारा भरे गए विकल्पों के अनुरूप आंका जाता है और फिर प्रवेश दिया जाता है।

यहां छात्र-छात्राएं यह जान लें कि नीचे दिए गए रैंक NEET काउंसलिंग 2020 के हैं। इस वर्ष भी रैंकिंग उसके समान ही होने का अनुमान जताया जा रहा है। फिर भी आधिकार रूप से वास्‍तविक रैंकिंग इससे कुछ अलग हो सकती है। 

NEET UG 2021 काउंसलिंग: टॉप मेडिकल कॉलेजों के लिए क्लोजिंग और ओपनिंग रैंक

MBBS दाखिले के लिए

संस्थान के  नाम ओपनिंग एंड क्लोजिंग रैंक (2020)
एम्स, दिल्ली 1 - 51
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली 53 - 16508
बहिरमजी जीजीभाई मेडिकल कॉलेज, पुणे 43 - 2295
सरकार मेडिकल कॉलेज, कोटा   67 - 4844
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज 161 - 400 (राउंड 1)
SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर 82-1212
सरकार मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम 88 - 1078
सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़ 112 - 594

BDS दाखिले के लिए

संस्थान के  नाम ओपनिंग एंड क्लोजिंग रैंक (2020)
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री, इंदौर 8477 - 14970
RUHS कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, जयपुर 6296 - 13990
मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली 9296 - 12243
गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर 9258 - 17425

MCC NEET UG Counselling 2021 के रिजल्‍ट 29 जनवरी, 2022 को जारी किए जाएंगे।