लाइव टीवी

NIRF Rankings 2022: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की NIRF इंडिया रैंकिंग 2022, यहां देखें पूरी लिस्ट

Updated Jul 15, 2022 | 15:53 IST

NIRF Rankings 2022: राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 आज, 15 जुलाई, 2022 को जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून और फार्मेसी समेत कुल मिलाकर 11 श्रेणियों के लिए रैंकिंग की घोषणा की है।

Loading ...
NIRF रैंकिंग 2022 हुई जारी
मुख्य बातें
  • आज हो गई एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग की घोषणा।
  • भारत के शिक्षा मंत्री रैंकिंग की घोषणा की है।
  • बीते वर्ष 9 सितंबर 2021 को यह रैंकिंग जारी की गई थी।

NIRF Rankings 2022: राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 आज, 15 जुलाई, 2022 को जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, फार्मेसी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा, वास्तुकला, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अनुसंधान के कुल मिलाकर 11 श्रेणियों के लिए रैंकिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही अलग अलग श्रेणियों में शीर्ष संस्थानों की सूची की घोषणा भी हो गई है। इस साल की सूची के साथ साथ पिछले साल की सूची भी आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022  

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के अनुसार भारत में शीर्ष -10 विश्वविद्यालय

आईआईएससी बैंगलोर रैंक 1
जेएनयू रैंक 2
जामिया मिलिया इस्लामिया रैंक 3
जादवपुर विश्वविद्यालय रैंक 4
अमृता विश्वपीठ रैंक 5
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय रैंक 6
मणिपाल अकादमी रैंक 7
कलकत्ता विश्वविद्यालय रैंक 8
वीआईटी वेल्लोर रैंक 9
हैदराबाद विश्वविद्यालय रैंक 10
एनआईआरएफ रैंकिंग 2022: शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची देखें

इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में इस साल शीर्ष 10 में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है। IIT-हैदराबाद नौवें स्थान पर खिसक गया है जबकि NIT त्रिची इस वर्ष 8 वें स्थान पर आ गया है। 

आईआईटी मद्रास रैंक 1

आईआईटी दिल्ली

रैंक 2
आईआईटी बॉम्बे रैंक 3
आईआईटी कानपुर रैंक 4
आईआईटी खड़गपुर रैंक 5
आईआईटी रुड़की रैंक 6
आईआईटी गुवाहाटी रैंक 7
एनआईटी तिरुचिरापल्ली रैंक 8
आईआईटी हैदराबाद रैंक 9
एनआईटी सुरथकल रैंक 10

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022: भारत के टॉप 10 कॉलेज

बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में टॉप 10 में से 5 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं। मिरांडा हाउस ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का स्थान बरकरार रखा है, इसके बाद हिंदू कॉलेज, डीयू दूसरे स्थान पर और प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई तीसरे स्थान पर है।

मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय रैंक 1
हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय रैंक 2
प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई रैंक 3
लोयोला कॉलेज, चेन्नई रैंक 4
लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय रैंक 5
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर रैंक 6
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय रैंक 7
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता रैंक 8
रामकृष्ण मिशन, हावड़ा रैंक 8
किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय रैंक 10

वहीं अगर साल 2021 की बात करें तो एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग की घोषणा 9 सितंबर, 2021 को 11 श्रेणियों में की गई थी। नीचे प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष कॉलेजों के नाम आप देख सकते हैं।

Read More-  सीए फाइनल ईयर रिजल्ट जारी, icaiexam.icai.org पर करें चेक

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021

एनआईआरएफ रैंकिंग  ओवरऑल श्रेणी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी मद्रास 1
भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईएससी बैंगलोर  2
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे  3
एनआईआरएफ रैंकिंग  विश्वविद्यालय श्रेणी
भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईएससी बैंगलोर  1
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 2
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 3
एनआईआरएफ रैंकिंग अनुसंधान श्रेणी
भारतीय विज्ञान संस्थान, आईआईएससी बैंगलोर  1
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास  2
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे  3
एनआईआरएफ रैंकिंग  इंजीनियरिंग श्रेणी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी मद्रास  1
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली  2
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे  3
एनआईआरएफ रैंकिंग  प्रबंधन श्रेणी
भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम अहमदाबाद 1
भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम बैंगलोर 2
भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम कलकत्ता  3
एनआईआरएफ रैंकिंग  फार्मेसी श्रेणी
जामिया हमदर्द  1
पंजाब विश्वविद्यालय  2
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी  3
एनआईआरएफ रैंकिंग कॉलेज श्रेणी
मिरांडा हाउस (दिल्ली विश्वविद्यालय)  1
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (दिल्ली यूनिवर्सिटी)  2
लोयोला कॉलेज, चेन्नई  3
एनआईआरएफ रैंकिंग चिकित्सा श्रेणी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली 1
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़  2
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर  3
एनआईआरएफ रैंकिंग कानून श्रेणी
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु  1
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली  2
नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद  3
एनआईआरएफ रैंकिंग  वास्तुकला श्रेणी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की  1
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट 2
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर  3
एनआईआरएफ रैंकिंग चिकित्सा श्रेणी
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज  1
डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ और सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई  2, 3

Read More- जारी हो गई एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की, यहां से करें चेक

पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह ताजा अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहें।