लाइव टीवी

RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Updated Dec 20, 2021 | 16:38 IST

Rajasthan RSMSSB VDO Admit Card 2021: राजस्थान कर्मचारी आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के पद पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से RSMSSB VDO Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं...

Loading ...
Rajasthan VDO Vacancy
मुख्य बातें
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
  • कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कुल 3896 पोस्ट है जिसमें 3222 पोस्ट अनारक्षित क्षेत्रों के लिए और 674 पोस्ट आरक्षित क्षेत्रों के लिए है।

RSMSSB VDO Exam 2021 Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्राम विकास अधिकारी के लिए परीक्षा 27 दिसंबर और 28 दिसंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम सेवकों के पदों की भर्ती सितम्बर 2021 में नोटिफिकेशन निकला था। इस भर्ती के लिए कुल 3896 पोस्ट है जिसमें 3222 पोस्ट अनारक्षित क्षेत्रों के लिए और 674 पोस्ट आरक्षित वर्ग के लिए है। इस पोस्ट के लिए शैक्षिणिक योग्यता स्नातक है और आयु सीमा 18 से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। परीक्षा का पहला चरण प्रारभिंक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार होगा।

Also Read: राजस्थान वीडीओ भर्ती एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, इन गाइडलाइंस को पढ़े बिना न जाएं परीक्षा देने

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Admit Card सेक्शन पर जाएं।
  • “Download Admit Card of Direct Recruitment of Village Development Officer 2021” लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक के खुलने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहां आपको “Get Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद आवेदक का प्रवेश पत्र पेज पर आएगा। एडमिट कार्ड का प्रिन्ट निकलवा लें।

Direct Link to Download RSMSSB VDO Exam Admit Card - Click Here

इन गाइडलाइंस को करें फॉलो

आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थी केंद्र पर परीक्षा सयम से डेढ़ घंटे पहले पहुंचें।  परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।नकल की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय किए गए है, इसलिए नकल कराने वाले गिरोह के संपर्क या झांसे में न आएं।

किसी भी तरह से नकल करने का प्रयास न करें, ऐसा करने पर परीक्षा निरस्त करने के अलावा करियर भी समाप्त हो सकता है। नियत समय के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के अलावा फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाएं।