लाइव टीवी

SSC GD Constable Cut Off 2021: जानें कितनी जा सकती है एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए कटऑफ, देखें कैटेगरी वाइज

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Dec 25, 2021 | 09:18 IST

SSC GD Constable Answer Key, Result, Cut Off 2021: SSC GD 2021 Exam 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किए गए थे। उम्मीदवार पिछले रुझानों के आधार पर GD Constable expected cut off यहां देख सकते हैं। आंसर की और रिजल्ट की तारीख ssc.nic.in पर जल्द आने उम्मीद है...

Loading ...
एसएससी जीडी कटऑफ के लिए यहां देखें (i-stock)
मुख्य बातें
  • एसएससी जल्द जारी करेगी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए कटऑफ
  • अभी यहां आप पिछले रुझानों के अनुसार कटऑफ चेक कर सकते हैं।
  • इस भर्ती के जरिये जीडी कांस्टेबल के 25000 पदों को भरा जाना है।

SSC GD Constable Answer Key, Result, Cut Off 2021: 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 के बीच ssc gd constable exam का आयोजन पूरी हो चुका है। अब जल्द ही आंसर की, कटऑफ और ​रिजल्ट की जानकारी साझा की जाएगी। चूंकि लिखित परीक्षा के समापन के बाद से अभी तक संबंधित जानकारी नहीं आई है, ऐसे में हम पिछले रुझानों के अनुसार आपके लिए कटऑफ की इंफॉर्मेशन लेकर आए हैं। Staff Selection Commission, SSC GD 2021 Exam से संबंधित अपडेट यहां देखे जा सकते हैं।

SSC GD Constable Answer Key 2021 Released: Download from here

परीक्षा विश्लेषण और पिछले रुझानों के आधार पर SSC GD 2021 की अपेक्षित कट ऑफ नीचे साझा की गई है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इसे यहां केवल रिफ्रेंस के लिए साझा किया गया है और वास्तविक कट-ऑफ अलग होने की संभावना है।

SSC GD Exam: Expected cut off  एसएससी जीडी परीक्षा: अपेक्षित कट ऑफ

वर्ग अपेक्षित कट ऑफ
सामान्य 72-76
ईडब्ल्यूएस 72-75
अन्य पिछड़ा वर्ग 69-73
अनुसूचित जाति 60-64
अनुसूचित जनजाति 55-58

SSC GD Constable Answer Key 2021: check here

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2019 की जांच ऐसे करें

  • उम्मीदवार SSC official site ssc.nic.in पर जाएं।
  • परिणाम लिंक साइट के होम पेज पर उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम की जांच करें व इसका प्रिंट ले लें।

ध्यान दें, जनवरी, 2022 में परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, अभी तक Staff Selection Commission द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। आयोग जल्द ही पीईटी/पीएसटी का शेड्यूल जारी करेगा। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं।