लाइव टीवी

UP Police SI Result, Cut-off 2021: जानें कितनी हो सकती है यूपी एसआई की कटऑफ और कब जारी होंगे रिजल्ट

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Jan 12, 2022 | 14:26 IST

UP Police SI Result, Expected Cut Off 2021 date: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board ने 12 नवंबर 2021 - 02 दिसंबर 2021 तक सब इंस्पेक्टर (एसआई) परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां अनुमानित कटऑफ चेक कर सकते हैं...

Loading ...
UP Police SI Exam 2021: लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द (i-stock)
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द जारी करेगा एसआई रिजल्ट
  • 9,534 पदों के लिए जारी किया जाएगा नियुक्ति पत्र
  • उम्मीदवार यहां कैटेगरी वाइज अनुमानित कटआफ चेक कर सकते हैं।

UP Police SI Result, Expected Cut Off 2021: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board ने 12 नवंबर 2021 - 02 दिसंबर 2021 तक सब इंस्पेक्टर (UP Police SI) परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा का आयोजन तीन फेज में किया गया था। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपने यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 (UP Police SI Result) की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में जानकारी आ सकती है, ऐसे कयास इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रोसेस में इस समय तेजी से काम चल रहा है। परीक्षा खत्म हुए 20 दिन से ज्यादा समय हो चुका है।

UP Police SI Result 2021 Date: Check here

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 9,534 पदों पर भर्ती के लिए UP Police SI Exam result जारी कर सकती है। इस संबंध में UP Police SI Answer Key 2021 भी जारी की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार UPPBP official website uppbp.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।

UP Police SI Exam result 2021 ऐसे देखें

उम्मीदवार UPPBP Official website uppbp.gov.in पर जाएं, यहां होमपेज पर जाकर, ‘UP SI Result 2021’ पर क्लिक करें (जारी होने के बाद), अब क्रेडिंशियल डालें और आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। इसे डाउनलोड व प्रिंट करा लें।

UP Police Sub Inspector (SI), Platoon Commander, Fire Service Second Officer Recruitment 2021

यूपी पुलिस एसआई के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद पीईटी पर आधारित है। यूपी पुलिस एसआई पीईटी प्रक्रिया लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कट-ऑफ अंकों पर निर्भर करती है। इसलिए, उम्मीदवारों को अपने परिणाम के बारे में ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आने वाले सप्ताह में बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

अनुमानित कटऑफ पर डालें एक नजर
      

कैटेगरी      कटऑफ पुरुष अभ्यर्थी     कटऑफ महिला अभ्यर्थी
सामान्य वर्ग 300 से 320     290 से 310
अन्य पिछड़ा वर्ग 290 से 310  270 से 290
आर्थिक पिछड़ा वर्ग  270 से 290  260 से 280 
अनुसूचित जाति  260 से 280  260 से 270 
अनुसूचित जनजाति 260 से 270  250 से 260 
भूतपूर्व सैनिक  250+  210 +