लाइव टीवी

SSC CGL 2022 Notification: जारी हुआ एसएससी सीजीएल एग्जाम नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Updated Dec 24, 2021 | 12:17 IST

SSC CGL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां देखें परीक्षा की तारीख क्या है और कैसे करें आवेदन...

Loading ...
SSC CGL 2022: जारी हुआ एसएससी सीजीएल एग्जाम नोटिफिकेशन
मुख्य बातें
  • एसएससी ने जारी किया सीजीएल एग्जाम नोटिफिकेशन
  • आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, पहले करना होगा ssc.nic.in से पंजीकरण
  • समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों पर मिलेगा मौका

SSC CGL 2022 Notification: Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level Examination (CGL) 2022 नोटिफिकेशन अब ssc official website ssc.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार यहां देख सकेंगे आवेदन प्रक्रिया के बारे में, और कैसे करें पंजीकरण

पंजीकरण प्रक्रिया हो गई शुरू

SSC CGL 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल शाम से खुल गई है और 23 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस होगा।

SSC GD Constable Answer Key 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी, यहां से करें डाउनलोड

Steps to apply for SSC CGL 2022

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  2. वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए, 'लॉगिन' सेक्शन में दिए गए 'रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन पूरा करें और प्रोफाइल बनाएं
  4. अपने 'पंजीकरण संख्या' और पासवर्ड के माध्यम से एसएससी पोर्टल पर लॉगिन करें
  5. 'लेटेस्ट नोटिफिकेशन' टैब के तहत 'सीजीएल 2022'  सेक्शन में 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें
  6. आवेदन पत्र भरें, पद का चयन करें, दस्तावेज अपलोड करें
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें, और प्रिंटआउट ले लें।

SSC CGL 2021 Notification

Dates for submission of online applications 23-12-2021 to 23-01-2022
Last date and time for receipt of online applications 23-01-2022 (23:30)
Last date and time for making online fee payment 25-01-2022 (23:30)
Last date and time for generation of offline Challan 26-01-2022 (23:30)
Last date for payment through Challan (during working hours of Bank) 27-01-2022
Dates of ‘Window for Application Form Correction’ including online payment. 28-01-2022 to 01-02-2022 (23:30)
Schedule of Computer Based Examination (Tier-I) April, 2022
Dates of Tier-II Examination (CBE) & Descriptive Paper (Tier-III)

To be notified later

Tier I परीक्षा अप्रैल 2022 में

SSC CGL 2021 Computer Based Test (Tier I) अप्रैल 2022 में अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा। टियर II परीक्षा की तारीख, जो वर्णनात्मक (descriptive) होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

SSC MTS Result 2021: एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट जल्द होंगे जारी,  इस तरह देखें अपना स्कोर

समूह 'बी' और समूह 'सी' के पदों पर मिलता है मौका

एसएससी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/ सांविधिक निकायों/ अधिकरणों आदि में समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों को भरने के लिए Combined Graduate Level Exam का आयोजित करता है। बहुत जल्द आयोग की आयोग पर पदों की जानकारी भी उपलब्ध होगी।