- कंगना रनौत ने ताजा ट्वीट में सद्गुरु और शिवरात्रि पर ट्वीट किए हैं।
- कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सद्गुरु के बयान का बचाव किया।
- सदगुरु ने लिखा था, 'स्त्रीलिंग कोई लिंग नहीं बल्कि एक आयाम है।'
मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं। कंगना उन एक्टर्स में से हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना ने ताजा ट्वीट में सद्गुरु और शिवरात्रि पर ट्वीट किए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने सदगुरु का बचाव किया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सद्गुरु के बयान का बचाव किया। सदगुरु ने सोशल मीडिया पर लिखा था, स्त्रीलिंग कोई लिंग नहीं बल्कि एक आयाम है।' इसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे।
सद्गुरु के बचाव में कंगना ने लिखा, 'जिन चूहों को आईक्यू कीड़े के अस्तित्व का मिला है, वे सद्गुरु को टारगेट कर रहे हैं। सद्गुरु ने स्त्रिलिंग के आयाम पर कहा है, स्त्री के लिए नहीं।'
दोनों आयाम उनके भीतर
कंगना रनौत सद्गुरु जग्गी के बचाव में लिखा, 'आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि उनके पास सूर्य और चंद्रमा- उनकी मां और उनके पिता, पुरुष और स्त्री दोनों ही आयाम उनके भीतर हैं। मूर्ख खुद को शर्मिंदा करना बंद कर देते हैं।'
कंगना दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, 'यह किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं बल्कि एक संस्था, संपूर्ण संस्कृति, धर्म और इस राष्ट्र को टारगेट किया जा रहा है। सद्गुरु भारत के प्राचीन ज्ञान का प्रतिनिधित्व करते हैं। शिवरात्रि के कीड़े और मकौड़े पागल हो रहे हैं।'
तापसी पन्नू पर किया था कमेंट
कंगना रनौत ने इससे पहले तापसी के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'तुम हमेशा सस्ती रहोगी, क्योंकि तुम सब रेपिस्टों की फेमिनिस्ट हो। तुम्हारा रिंग मास्टर कश्यप पर टैक्स चोरी के मामले में साल 2013 में रेड पड़ी थी।'
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, 'सरकारी अधिकारियों की रिपोर्ट आ गई है। अगर तुम निर्दोष हो तो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जाएं और साफ निकल आओ। कम ऑन सस्ती।'