लाइव टीवी

The Kashmir Files देख बोलीं कंगना रनौत-'ये सरकार नहीं सभ्यता की लड़ाई, टुकड़े-टुकड़े गैंग देश का कैंसर'

Updated Mar 15, 2022 | 15:32 IST

Kangana Ranaut on The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। कंगना रनौत ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के सारे पाप धो दिए हैं।

Loading ...
Kangana Ranaut
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख ली है।
  • कंगना रनौत ने कहा विवेक अग्निहोत्री जी आप और आपकी पूरी टीम धन्य है।
  • कंगना रनौत ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के सारे पाप धो दिए हैं।

Kangana Ranaut on Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिल रहा है। अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर फिल्म की तारीफ की है। कंगना रनौत ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए कहा है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के सारे पाप धो दिए हैं। 

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में कंगना रनौत ने कहा, 'नमस्कार दोस्तों..कल रात को मैंने और मेरी फैमिली ने फिल्म द कश्मीरी फाइल्स देखी। सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगी कि विवेक अग्निहोत्री जी आप और आपकी पूरी टीम धन्य है। आपने इस फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से देश में हम सबको गर्वित किया है। फिल्म इंडस्ट्री हमेशा इसके लिए आपकी आभारी रहेगी। आपने हमारे दशकों के सारे पाप भी धो दिए हैं। मैं सबकी तरफ से हमारा मार्गदर्शन और नेतृत्व करने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं।'

Also Read: Kangana Ranaut से लेकर Sonakshi Sinha तक, रैंप वॉक करते हुए oops मोमेंट का शिकार हुईं ये एक्ट्रेस

सभ्यता की है लड़ाई
कंगना वीडियो में आगे कहती हैं, 'कश्मीर में हुए इस हादसे को दूसरा आम हादसा या एक दिन का हादसा समझना भूल होगी। जब भारत का विभाजन हुआ था तब पाकिस्तान में उतने ही हिंदू थे, जितने आज भारत में मुस्लिम। अब यहां मुस्लिम की आबादी देखिए और वहां नाम मात्र हिंदू। रोज उन्हें मारा जाता है, रोज उन्हें काटा जाता है, रोज उनके साथ रेप होता है। पिछले साल हमने देखा कि जब बंगाल में सरकार आई तो उन्हें मारकर-काटकर फेंका गया। किसी सरकार ने मदद नहीं की। ये सरकार की लड़ाई नहीं है। ये सभ्यता की लड़ाई हर हिंदुस्तानी की लड़ाई है।'

कहा- 'मानवता की लड़ाई में लें हिस्सा'
कंगना वीडियो के आखिरी में कहती, 'जो चीजें आपको किताबें नहीं बताएगी, आपकी टीचर्स नहीं बताएगी आपको अपनी इंसानियत को झकझोरना है और हम अपनी मानवता को गाइड करने दें तो आपको सब पता चलेगा। टुकड़े-टुकड़े गैंग देश का कैंसर है, इसे देश से निकाल बाहर करिए।'

बकौल एक्ट्रेस, ' आप मानवता की इस लड़ाई में हिस्सा लीजिए और कश्मीर फाइल्स जरूर देखें।' आपको बता दें कि फिल्म ने सोमवार को 15.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने चार दिन में 42 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।