लाइव टीवी

'युद्धिष्ठर' गजेंद्र चौहान पर मुकेश खन्ना ने फिर बोला हमला, कहा-'धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए'

Mukesh Khanna, Gajendra Chauhan
Updated Oct 09, 2020 | 08:06 IST

महाभारत के भीष्म पितामाह यानी मुकेश खन्ना और युद्धिष्ठर गजेंद्र चौहान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान पर चापलूसी करने का आरोप लगाया है। जानिए क्या कहा मुकेश खन्ना ने...

Loading ...
Mukesh Khanna, Gajendra ChauhanMukesh Khanna, Gajendra Chauhan
Mukesh Khanna, Gajendra Chauhan
मुख्य बातें
  • भीष्म पितामाह यानी मुकेश खन्ना महाभारत के अपने को स्टार गजेंद्र चौहान पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
  • मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा- 'कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए।'
  • मुकेश खन्ना ने कहा कि गजेंद्र चौहान डायरेक्टर रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे।

मुंबई. महाभारत के भीष्म पितामाह मुकेश खन्ना और युद्धिष्ठर गजेंद्र चौहान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट कर गजेंद्र चौहान को अधर्मराज कहा है। मुकेश खन्ना ने कहा कि गजेंद्र चौहान डायरेक्टर रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे।

मुकेश खन्ना ने पहला ट्वीट कर लिखा- 'कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे धर्म  का साथ देते थे। आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है। अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फिल्मी डायलॉग बोलता है, 'जो शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।'

मुकेश खन्ना ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'पहले राज कुमार जैसी डायलॉग डिलिवरी बनाओ फिर उनके डायलॉग बोलो। मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो उसे खट्टा कह रहे हैं। लगता है इन्हें अंगूरी पसंद है इसलिए अंगूर मिलने पर ये अति प्रसन्न  हो गये।  जिस FTII में तुम स्टूडेंट थे उसका मैं चेयरमैन रह चुका हूं। वाह रे चेयरमैन !!!'

MukeshKhannaTweets

चापलूसी का लगाया आरोप
मुकेश खन्ना ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'कैसे चेयरमैन  बने, कुर्सी पकड़ कर बैठ गए, इसका दर्शन पूरा जग टीवी पर कर चुका है। एक बार इन्होंने मुझसे कहा था मुकेश मेरे घर के बाहर आठ दस OB वैन खड़े रहते हैं , इंटरव्यू लेने। कुछ लोग बदनामी को भी नाम मानते हैं। कसूर आज की राजनीति का है जिसमें  घुसने का ये असफल प्रयत्न कर चुके हैं।'

मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान पर चापलूसी का आरोप लगाते हुए कहा- 'आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही। आज चापलूसी चलती है। जो ये कर रहे है। एक ऐसे फूहड़ शो की जो मुझे हैरानी है इनका भी नहीं। यहां सिर्फ एक पैसेंजर बन कर आए थे। अंगूर पाकर धन्य हो गये और लगे चापलूसी करने शो के प्रोड्यूसर्ज की ताकि फ्यूचर में इन्हें फिल्म्स में काम मिले।'

नहीं पढ़ी होगी पूरी महाभारत 
मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा- 'वैसे ये इनकी फितरत है। महाभारत की यूनिट जानती है की कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। कहते हैं मुकेश खन्ना महाभारत में सिर्फ एक एक्टर था जैसे मैं हूं। इन्होंने कोई Phd नहीं की। अधर्मराज जी ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी।'

मुकेश खन्ना ने आखिरी ट्वीट में लिखा- 'आज लोग सिर्फ अपने डायलॉग पढ़ते हैं। नई महाभारत में  सब माडल्ज लगे, सिक्स पैक। महाभारत सास भी कभी बहू बन गया। इसलिए अधरमराज जी, मत कहो तुम एक्टर थे, मैं भी एक्टर था। जी नहीं, तुम गजेंद्र चौहान थे मैं मुकेश  खन्ना था जिसने 15 फिल्मे बतौर नायक की थी और पूरी महाभारत पढ़ी थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।