लाइव टीवी

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी में दिलचस्प होगी जूता छिपाई की रस्म, सालियों को मिलेगी मोटी रकम

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
Updated Apr 12, 2022 | 18:51 IST

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में जूता छिपाई की रस्म बेहद दिलचस्प होने वाली है। जानिए क्या है इस रस्म के लिए प्लानिंग और शादी से जुड़े हर एक अपडेट...

Loading ...
Ranbir Kapoor And Alia BhattRanbir Kapoor And Alia Bhatt
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • रणबीर कपूर की जूता छिपाई रस्म होने वाली है दिलचस्प।
  • अपनी सालियों को मोटी रकम देंगे रणबीर कपूर।
  • रणबीर-आलिया की नहीं होगी संगीत सेरेमनी

Ranbir Kapoor Joota Chupai ceremony: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी हर एक अपडेट इन दिनों सुर्खियों में है। शादी की तैयारियों को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक इस वेडिंग में जूता छिपाई की रस्म बेहद खास होने जा रही है। जूता छिपाई की रस्म के बदले रणबीर कपूर अपनी सालियों को मोटी रकम देने जा रहे हैं।  

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्टी की शादी में जूता छिपाई (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding update) रस्म बेहद दिलचस्प होने वाली है। इसमें आलिया भट्ट की बहनें और दोस्त रणबीर के जूतें छिपाएंगी। जूता छिपाई के लिए एक लाख रुपए का बजट अलग से रखा गया है। आपको बता दें कि राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं कि, 'आलिया, रणबीर का जूता मैं छिपाऊंगी और मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए। तभी जूता वापस दूंगी। मैं साली हूं।'

RanbirKapoor-AliaBhattwedding:Herstep-brotherRahulBhattreveals200bouncershired,guardstobedeployedatRKstudioandVastu|EntertainmentNews,TheIndianExpress

Also Read: शादी की रस्में शुरू होने से पहले ऋषि कपूर को याद करेंगे रणबीर-आलिया, आत्मा की शांति के लिए होगी पूजा    

नहीं होगा संगीत फंक्शन
सूत्रों के मुताबिक रणबीर और आलिया का संगीत फंक्शन(Ranbir Kapoor and Alia Kapoor Sangeet ceremony) नहीं होगा। संगीत के बजाए मेहंदी फंक्शन में ही ये कपल एक डांस परफॉर्मेंस देने जा रहा है। हालांकि, अभी तक मेहंदी आर्टिस्ट और फोटोग्राफर्स का सिलेक्शन नहीं किया गया है। वहीं, उन लोगों को काम पर रखा गया है, जिन्हें इससे पहले सेलिब्रिटी वेडिंग का अनुभव नहीं है। मंडप की बात करें तो एक फीमेल सेट डिजाइनर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।  

टल गई शादी की डेट?
आलिया के भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी की डेट और वेडिंग वेन्यू में बदलाव किया गया है। राहुल ने कहा कि मीडिया के ड्रोन कैमरे के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। इस कारण ये फैसला लिया गया है।

शादी की रस्म शुरू होने से पहले कपूर और भट्ट परिवार दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए खास पूजा का भी आयोजन करने वाला है। इस मौके पर खास तरीके से ऋषि कपूर को याद किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।