- रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किया गया गिरफ्तार
- शौविक ने स्वीकार की है बहन के लिए ड्रग्स खरीदने की बात
- जल्द रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है एनसीबी
मुंबई: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को आखिरकार ड्रग्स से जुड़े मामले में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को भी अरेस्ट किया गया है और शीर्ष सूत्रों से टाइम्स नाउ को मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की ओर से इन दोनों गिरफ्तारियों की पुष्टि हुई है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में इन दोनों के नाम ड्रग्स को गैरकानूनी ढंग से हासिल करने में सामने आए थे। सुशांत के मामले में ड्रग पैडलिंग के एंगल को लेकर सीबीआई के अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से एनसीबी ने भी पूछताछ की थी।
सूत्रों के अनुसार ड्रग्स को लेकर चैट सामने के बाद शौविक और सैमुअल मिरांडा के खिलाफ एनसीबी को ठोस सबूत मिले हैं और सुबह से ही दोनों से इस बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही थी। अब अधिकारियों की नजर इस बात की जांच करने पर है कि क्या रिया ड्रग पैडलिंग का हिस्सा थीं या नहीं। इसके लिए एक्ट्रेस को जल्द समन भेजे जाने की भी संभावना है।
इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि शौविक का कैजान, बासित परिहार और जैद से सीधा संपर्क था और एजेंसी के मुताबिक शौविक और बासित परिहार की मुलाकात एक फुटबॉल क्लब में हुई थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स दी थी और दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती परिवार ने उनके बेटे की 'हत्या' की है।