लाइव टीवी

'गुंजन सक्सेना' पर उठे सवाल, कोर्समेट का दावा- कारगिल में उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट मैं थी

Updated Aug 18, 2020 | 16:26 IST

श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर की फ‍िल्‍म गुंजन सक्‍सेना व‍िवादों में घ‍िरती नजर आ रही है। रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन ने फ‍िल्‍म में गलत तथ्‍य पेश करने का आरोप लगाया है।

Loading ...
Gunjan Saxena The Kargil Girl
मुख्य बातें
  • हाल ही में र‍िलीज हुई है जान्‍हवी कपूर की फ‍िल्‍म गुंजन सक्‍सेना
  • समीक्षकों के साथ साथ दर्शकों ने भी सराही है यह फ‍िल्‍म
  • जान्‍हवी कपूर की एक्टिंंग को म‍िल रही है तारीफ

Srividya Rajan Facebook: श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर की फ‍िल्‍म गुंजन सक्‍सेना व‍िवादों में घ‍िरती नजर आ रही है। रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन ने फ‍िल्‍म में गलत तथ्‍य पेश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुंजन सक्‍सेना कारगिल में उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट नहीं थीं। उन्‍होंने कहा है कि वह पहली महिला पायलट थीं जिन्‍होंने कारगिल में सबसे पहले उड़ान भरी थी। श्रीविद्या राजन गुंजन सक्‍सेना की कोर्समेट थीं और एयरफोर्स एकेडमी एवं हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल में दोनों ने साथ में ट्रेनिंग की थी।

श्रीविद्या राजन ने फेसबुक पर लिखा, '1996 में हम दोनों को ऊधमपुर में पोस्टेड थे जबकि फिल्म में दिखाया है कि यूनिट में तैनात वह इकलौती महिला पायलट थीं। फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है लेकिन छोटे कारणों से हमारी उड़ान कभी बाधित या रद्द नहीं हुई।'

वहीं उन्‍होंने फ‍िल्‍म में दिखाई गई पुरुषवादी मानसिकता का भी विरोध किया। उन्‍होंने लिखा- ' हमारे स्क्वाड्रन कमांडर पूरी तरह से पेशेवर थे और वह पुरुष हो या स्त्री सभी के साथ एक जैसा व्‍यवहार करते थे। फिल्म में दिखाया गया है लेकिन सच ये है कि हमने कभी भी किसी अपमानजनक शारीरिक शक्ति प्रदर्शन का सामना नहीं किया। हमारे साथ साथी अधिकारियों द्वारा कभी अपमानजनक व्‍यवहार नहीं किया गया।' 

उन्‍होंने साफ साफ ल‍िखा कि फिल्म में कारगिल ऑपरेशन में उड़ने वाली एकमात्र महिला पायलट के रूप में गुंजन सक्सेना को दिखाया गया। यह तथ्यात्मक गलत है। जब कारगिल संघर्ष शुरू हुआ, तो मैं पहली महिला पायलट थी जो श्रीनगर में तैनात हुई थी। गुंजन के श्रीनगर आने से पहले ही मैंने संघर्ष क्षेत्र में मिशन उड़ाया। उन्होंने आखिर में लिखा, रक्षा सेवाओं में पुरुष या स्त्री के बीच कोई असमानता नहीं है। हम सभी वर्दी में अधिकारी हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।