लाइव टीवी

Teacher's Day Quotes, Bollywood dialogues: बॉलीवुड के टीचर्स डे स्पेशल डायलॉग, जो गुदगुदाकर दे जाते हैं सीख

Updated Sep 03, 2022 | 13:25 IST

Teacher's Day 2022 Quotes Bollywood dialogues: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। बॉलीवुड के भी कई ऐसे डायलॉग हैं जो गुदगुदाकर सीख देते हैं।

Loading ...
Teacher's Day Quotes Bollywood dialogues
मुख्य बातें
  • शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है टीचर्स डे।
  • हर साल 5 सितंबर को आयोजित होते हैं कार्यक्रम।
  • इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है।

Teacher's Day Quotes Bollywood dialogues: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। इसी उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और गुरुओं का शिष्यों द्वारा सम्मान किया जाता है। बॉलीवुड के भी कई ऐसे डायलॉग हैं जो आपको गुदगुदाकर सीख देते हैं। पुरानी से लेकर नई फिल्मों तक में टीचर्स की खूब बात हुई है और इन्हीं बातों से निकले वो मशहूर डायलॉग जो फेमस हो गए।  

Teachers Day Speech, Quotes Poem In Hindi

फिल्म: रांझणा
'अब प्यार ना हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्जाम हो गया...10 साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है'

फिल्म: वॉन्टेड
जिस स्कूल से तूने ये सब सीखा है ना...उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे ट्यूशन लेता है

फिल्म: एम एस धोनी
पढ़ोगे लिखोगे तो होगे खराब...खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब

फिल्म: स्टूडेंट ऑफ द ईयर
टीचर्स सिर्फ रूल्स सिखाता है...लेकिन विनर्स रूल्स बनाते हैं

फिल्म: शूटआउट एट वडाला
गुरू को बड़ा उसका शिष्य बनाता है। 

फिल्म: राजा नटवरलाल
खींचे हुए कान से मिला हुआ ज्ञान... हमेशा याद रहता है।

फिल्म: डेंजरस खिलाड़ी
एग्जाम के सवाल का जवाब तो हर कोई देता है...लेकिन असली हीरो वो है जो जिंदगी का जवाब दे। 

फिल्म: आरक्षण
इंटेलिजेंस और परफॉर्मेंस...बैकग्राउंड का मोहताज नहीं होता

फिल्म: शिरडी के साईं बाबा
गुरु सिर्फ ज्ञान ही नहीं देता...बल्कि अज्ञान भी दूर करता है

फिल्म: रामपुर का लक्ष्मण
लिखना पढ़ना तो स्कूल में सिखाया जाता है...लेकिन इंसानियत स्कूल में नहीं सस्कारों से आती है।

समाज में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।