लाइव टीवी

Aishwarya Rai Throwback: 'मेरे पास नौकरों की फौज नहीं है' जब अराध्या बच्चन की परवरिश पर बोलीं थीं ऐश्वर्या राय

Updated Nov 01, 2021 | 10:15 IST

Aishwarya Rai Throwback: ऐश्वर्या राय ने साल 2011 में बेटी अराध्या को जन्म दिया था। ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अकेले अपनी बेटी की परवरिश की थी। जानिए क्या कहा था ऐश्वर्या ने...

Loading ...
Aishwarya Rai Bachchan, Aradhya Bachchan
मुख्य बातें
  • ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2011 में अराध्या को जन्म दिया था।
  • ऐश्वर्या राय ने बेटी की परवरिश के लिए काम से ब्रेक ले लिया था।
  • जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को एक शानदार मां बताया था।

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। ऐश्वर्या राय ने साल 2011 में बेटी अराध्या को जन्म दिया था। ऐश्वर्या ने बेटी की परवरिश के लिए काम से ब्रेक ले लिया था। ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पास मदद करने के लिए ज्यादा लोग नहीं थे।'

साल 2018 में वोग इंडिया मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं अपना पूरा वक्त अराध्या के साथ बिताती हूं। मेरे पास केवल एक ही नैनी है। मैं कमेंट्स पढ़ती हूं कि, 'उसके पास मददगार की पूरी सेना है।' मैं लोगों की सोच को समझती हूं लेकिन, मैंने ये रास्ता चुन है। इसका मतलब है कि जिंदगी हमेशा बिजी है। हाउस वाइफ जो कभी न खत्म होने वाला काम करती हैं उनकी बेहद इज्जत करती हूं।'

जया बच्चन ने कही थी ये बात 
जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को एक शानदार मां बताया था। जया के मुताबिक, 'ऐश्वर्या बेटी आराध्या के सारे काम खुद करती हैं। वो मेड या नैनी के भरोसे आराध्या के काम को नहीं छोड़ती हैं। ऐश्वर्या के जैसा आराध्या का ध्यान कोई नहीं रख सकता है। मैं ऐश्वर्या के नेचर के बाद चिढ़ा भी देती हूं कि, आराध्या बहुत लकी लड़की है कि, उसने एक मिस वर्ल्ड को अपनी नर्स बना रखा है।’ 

कराई थी नॉर्मल डिलीवरी 
ऐश्वर्या राय की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। अमिताभ बच्चन ने खुद इसका खुलासा किया था। बिग बी ने कहा था- 'हम 14 तारीख की रात वहां गए थे। डॉक्टरों ने हमें बताया था कि बच्चे का जन्म अब कभी भी हो सकता है। 16 तारीख की सुबह ऐश्वर्या ने बच्चे को जन्म दिया। यह एक नॉर्मल डिलीवरी थी।' 

बकौल बिग बी 'आजकल लोग सी-सेक्शन और अन्य चीजों का विकल्प चुनते हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। मैं उनकी सराहना करता हूं कि उन्हें लंबे समय से, लगभग 2-3 घंटे बहुत प्रसव पीड़ा हुई। उन्होंने बिल्कुल भी एपिड्यूरल या पेन किलर्स दवाओं का इस्तेमाल नहीं किया था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।