- मिस यूनिवर्स 2023 में नए नियम लागू होने जा रहे हैं।
- शादीशुदा महिलाएं भी अब ले सकेंगी मिस यूनिवर्स में हिस्सा।
- पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने इसका सपोर्ट किया है।
Miss Universe 2023 new rules. मिस यूनिवर्स 2023 में पिछले 70 साल से चल आ रहे नियम को खत्म किया जा रहा है। अब शादी-शुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। साल 2023 में इस प्रतियोगिता के 72वें संस्करण से नियम प्रभाव में आएगा। आपको बता दें कि अभी तक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 18 से लेकर 28 साल की उम्र तक की अविवाहित महिलाएं ही हिस्सा ले सकती हैं। गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीता था।
पेजेंट द्वारा एक इंटरनल मेमो में कहा गया कि, 'हम सभी लोगों को ये मानना है कि महिलाओं का अपने जीवन पर पूरा अधिकार होना चाहिए। इसके साथ ही उनका कोई भी व्यक्तिगत तौर पर लिया गया निर्णय, उनकी सफलता में बाधा पैदा न करें।' साल 2020 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एंड्रिया मेजा ने इस फैसला को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी हो रही है। महिलाएं अब नेतृत्व करने वाले पदों पर काबिज हो रही हैं। इन पदों पर पहले केवल पुरुष ही पहुंच सकते थे। अब वक्त आ गया है कि ब्यूटी पेजेंट्स को भी बदलना चाहिए। परिवार वाली महिलाओं को भी हिस्सा लेना चाहिए।'
Also Read: मेंटल हेल्थ और महिला सशक्तिकरण को लेकर काम करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
अभी तक ये थे नियम
मिस यूनिवर्स के अभी तक चले आ रहे नियमों के मुताबिक 18 से 28 साल की अविवाहित महिलाएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती थीं। इसके अलावा महिला के बच्चे भी नहीं होने चाहिए। एंड्रिया ने इस पर कहा, 'कुछ लोग इस बदलाव के खिलाफ हैं। वे हमेशा ही खूबसूरत सिंगल महिला को देखना चाहते थे, जो रिलेशनशिप के लिए उपलब्ध हो। वे एक ऐसी महिला को देखना चाहते थे, जो बाहर से इतनी परफेक्ट हो कि पहुंच से ही बाहर हो। पहली सोच नारी विरोधी और दूसरी वास्तविकता से दूर है।'
आपको बता दें कि साल 2020 की मिस यूनिवर्स एंड्रिया पर आरोप लगा था कि वह शादीशुदा हैं, जो पेजेंट के नियमों के खिलाफ हैं। अपनी एक इंस्टाग्राम फोटो में वह घूंघट के साथ शादी के गाउन में नजर आ रही थीं। इस पर पूर्व मिस यूनिवर्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो शख्स उनके साथ नजर आ रहे हैं वह उनके एक अच्छे दोस्त का भाई हैं। पेजेंट के प्रवक्ता ने कहा था कि ये फोटोशूट की फोटो है।