- राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश।
- दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव।
- राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट।
Raju Srivastav Health Update. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। इस दौरान पूरा देश उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था। फैंस की दुआएं रंग लाई, राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। राजू श्रीवास्तव को लगभग 15 दिन बाद होश आया है। यही नहीं, कॉमेडियन की हालत में भी लगातार सुधार हो रहा है। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली स्थित एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स के डॉक्टर राजू श्रीवास्तव की सेहत की निगरानी लगातार कर रहे हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Srivastav family) लगातार उनके फैंस से अपील कर रहा था कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कॉमेडियन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से परिवार ने पोस्ट कर लिखा था, 'राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहें।'
अच्छी सेहत के लिए हुआ हवन
राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने के बाद फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे थे। कॉमेडियन के होमटाउन कानपुर में फैंस ने मंदिर में हवन भी कराया था। इससे पहले राजू श्रीवास्तव के भाई (Raju Srivastav brother) दीपू श्रीवास्तव ने भी वीडियो जारी कर अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधा था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दीपू श्रीवास्तव ने कहा था, 'राजू को वेंटिलेटर से हटाने की खबरें निराधार है। राजू की हालत स्थिर है और डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और उन्हें बेहतरीन ट्रीटमेंट दे रहे हैं। डॉक्टर ने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'
राजू श्रीवास्तव के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कॉमेडियन की सेहत बिगड़ने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी वाइफ शिखा श्रीवास्व को फोन किया था। पीएम मोदी ने फोन पर राजू के स्वास्थय की जानकारी ली थी। वहीं, सुनील पाल, शेखर सुमन, मुकेश खन्ना समेत राजू के करीबी दोस्त उनकी हेल्थ से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहे थे।