लाइव टीवी

अनुपमा-अनुज बने लिवइन पार्टनर? शादी से पहले साथ रहने पर बा करेगी हंगामा, जानें अनुपमा में इस हफ्ते आने वाले 3 बड़े ट्विस्ट

Anupamaa 3 upcoming twist| Anupamaa 3 Twist and turn in hindi, anupama Future Latest Story। Anuj Shift in Anupama’s new house। Malvika Hurt। Baa Vanraj Become Villain again
Updated Feb 07, 2022 | 10:59 IST

Anupamaa twist and turn Future Story: अनुज का एक फैसला अनुपमा, वनराज और मालविका चारों की लाइफ बदलने वाला है। तो जानें अनुपमा में इस हफ्ते आएंगे कौनसे 3 बड़े ट्विस्ट...

Loading ...
Anupamaa 3 upcoming twist| Anupamaa 3 Twist and turn in hindi, anupama Future Latest Story। Anuj Shift in Anupama’s new house। Malvika Hurt। Baa Vanraj Become Villain again Anupamaa 3 upcoming twist| Anupamaa 3 Twist and turn in hindi, anupama Future Latest Story। Anuj Shift in Anupama’s new house। Malvika Hurt। Baa Vanraj Become Villain again
अनुपमा टीवी सीरियल में आएंगे 3 बड़े ट्विस्ट।
मुख्य बातें
  • मालविका ने अनुज से अनुपमा को छोड़ने की डिमांड की है।
  • अनुज का एक फैसला बदल देगा अनुपमा, वनराज और मालविका की जिंदगी।
  • जानें अनुपमा में इस हफ्ते आएंगे कौनसे 3 बड़े ट्विस्ट।

अनुपमा टीवी शो का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। कहानी अब अनुपमा के नए जीवन पर केंद्रित हो रही है और शाह परिवार फिर से उसके खिलाफ जा रहा है। अनुपमा के लिए बा और वनराज की नफरत बढ़ती जा रही है और वे उसे नीचा दिखाने के तरीके खोज रहे हैं। लेकिन अनुपमा मजबूती से खड़ी हैं और हर बाधा से लड़ रही हैं और विजेता बनकर सामने आ रही हैं। इधर मालविका ने अनुज से अनुपमा को छोड़ने की डिमांड की है। मालविका ने कहा है कि अनुज को अनुपमा को उसी तरह छोड़ना होगा जैसे उसने अपने एक्स लवर को छोड़ने के लिए कहा गया था। अब अनुज का एक फैसला अनुपमा, वनराज और मालविका चारों की लाइफ बदलने वाला है। जानें अनुपमा में इस हफ्ते आएंगे कौनसे 3 बड़े ट्विस्ट... 

अनुपमा के घर में शिफ्ट होगा अनुज
जैसा कि अनुपमा अच्छे के लिए अनुज के साथ अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला करती है। हालांकि अनुज नहीं चाहेगा कि अनुपमा इतना बड़ा त्याग करे और इसलिए वो एक बड़ा कठिन निर्णय लेगा। अब अनुज, अनुपमा के घर शिफ्ट हो जाएगा, क्योंकि वह अनुपमा को छोड़ना नहीं चाहता है। जी हां, अनुपमा और अनुज एकसाथ एक ही घर में शिफ्ट हो रहे हैं। अनुपमा, अनुज का खुले दिल से स्वागत करेगी और अब दोनों एक नई जिंदगी शुरू करने का प्लान बनाते नजर आने वाले हैं। जिस तरह से कहानी का प्लॉट जा रहा है आने वाले वक्त में हो सकता है कि शो में अनुज-अनुपमा के साथ लिव इन प्लॉट लाया जाए?

पढ़ें - इमली बनी 5 करोड़ के घर की मालकिन

बा करेगी शादी से पहले साथ रहने पर ऐतराज
अनुज के अनुपमा के घर में शिफ्ट होने नो डाउट फैन्स बेहद खुश होने वाले हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं अब इनकी लव स्टोरी आगे बढ़ने वाली है। जाहिर सी बात है अनुज, अनुपमा से प्यार करता है और इसीलिए वो उसको छोड़ने में सक्षम नहीं है। लेकिन अनुज और अनुपमा की प्रेम कहानी में अब बा और वनराज विलेन बनने वाले हैं। बा और वनराज को तब बहुत गुस्सा आएगा जब उन्हें पता चलता है कि अनुज अपना घर छोड़कर अनुपमा के साथ उसके नए घर में रह रहा है। बा को गुस्सा आ जाएगा क्योंकि वह नहीं चाहती कि अनुपमा अपनी शादी से पहले अनुज के साथ अपना घर शेयर करे। क्या होगा बा का सख्त फैसला?

मालविका बनेगी नई बिजनेस टायकून
अनुज अब मालविका को अपनी सारी संपत्ति का मालिक बनाकर अपना बिजनेस दे देगा। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं अनुज के लिए यह बहुत मुश्किल होने वाला है लेकिन वह यह फैसला मालविका को यह दिखाने के लिए लेगा कि वह उसके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। अनुज एक बार फिर अपनी महानता दिखाएगा और मालविका को साबित करेगा कि केवल एक चीज जो उसके लिए मायने रखती है वह मालविका है। दूसरी ओर मालविका को दुख होगा और वो गलत समझती है कि अनुज ने यह फैसला उसे सबक सिखाने के लिए लिया है। मालविका नहीं चाहेगी कि अनुज यह फैसला लें। लेकिन अब वनराज यहां माइंड गेम खेलने वाला है और वो मालविका को अनुज से भी बड़ा बिजनेस टायकून बनने के सपना दिखाएगा। ताकि वो अपने भाई को जवाब दे सके। हालांकि मालविका का ब्रेनवॉश होगा या नहीं ये तो देखना होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।