- देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इसी महीने बेटी के पेरेंट्स बने।
- गुरमीत और देबिन ने बताया कि उनकी बेटी को पीलिया हो गया था।
- देबिना के मुताबिक पीलिया खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था।
मुंबई. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इसी महीने बेटी के पेरेंट्स बने हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वह बेटी की परवरिश से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।देबलीना ने बताया कि जन्म के बाद उनकी बेटी को पीलिया हो गया था। इस कारण उन्हें इनक्यूबेटर में रखा गया है।
वीडियो में देबिना बनर्जी ने बताया कि उनकी बेटी का ब्लड टेस्ट किया गया। इसमें उनके पीलिया का लेवल 19 (बेहद खतरनाक) था। इसके बाद बिली लाइट इनक्यूबेटर में रखा गया। देबिना ने कहा, 'बच्चे ने अभी डाइपर पहना हुआ था और उसकी आंखों पर पट्टी लगाई थी ताकि रोशनी के जरिए उनके आंखों में तकलीफ नह हो। लियाना को दो बिली लाइट के नीचे रखा गया। मैं बेहद तकलीफ में थीं और काफी ज्यादा परेशान थीं। जब गुरमीत को लगा कि कुछ गड़बड़ी है और लियाना की आंखें पीली हो गई है। हमें बुरा लग रहा था कि हम डॉक्टर के पास पहले क्यों नहीं आए।
Also Read:पहली बार बेटी को देखने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे थे देबिना बनर्जी- गुरमीत चौधरी, अभी नहीं रखा है नाम
डॉक्टर ने की ये भविष्यवाणी
देबिना बनर्जी आगे कहती हैं, 'सबने हमें दिलासा दिया कि वह ठीक हो जाएगी। हमें बताया गया कि 90 फीसदी बच्चे या तो पीलिया के साथ पैदा होते हैं, या फिर उन्हें पैदा होने के बाद पीलिया हो जाता है। अगले दिन बेटी के पीलिया का लेवल गिरकर 10 हो गया।' वहीं, देबिना के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि वह एक बीच बेबी होंगी। बकौल एक्ट्रेस, 'डॉक्टर ने कहा है कि वह एक रानी की तरह सोती है। आप इन्हें गोवा ले जा सकते हैं। ये काफी आरम करेंगी। बेटी रोती नहीं है और 24 घंटे सोती रहती हैं।'
फूट-फूटकर रोने लगे गुरमीत-देबिना
देबिना ने इससे पहले ई टाइम्स से बातचीत में कहा था कि, 'मैंने और गुरमीत ने जब अपनी बेटी को पहली बार देखा तो हम फूट-फूटकर रोने लगे थे। खुशियों के हमारे आंसू रुक नहीं रहे थे। दोनों दादा-दादी, नाना-नानी खुश हैं।'
गुरमीत चौधरी ने वीडियो साझा करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। गुरमीत ने लिखा था, 'अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम इस दुनिया में अपनी बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं। 3.4.2022 आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार गुरमीत और देबिना।'