लाइव टीवी

TMKOC Dayaben: दिशा वकानी की नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी, फैंस को मिलेगी नई दयाबेन

Disha Vakani
Updated Jun 08, 2022 | 17:41 IST

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब दिशा की शो से छुट्टी हो गई है। दयाबेन का किरदार अब नई एक्ट्रेस निभाने वाली हैं।

Loading ...
Disha VakaniDisha Vakani
Disha Vakani
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की दोबारा एंट्री होने वाली है।
  • दयाबेन का किरदार अब दिशा वकानी नहीं निभाएंगी।
  • असित मोदी ने कहा कि नई एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma Dayaben: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि शो में दयाबेन की जल्द ही वापसी होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दिशा वकानी एक बार फिर दयाबेन के अवतार में नजर आएंगी। लेकिन, दिशा के फैंस के लिए बुरी खबर है। तारक मेहता का प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया है कि शो में दयाबेन कोई नई एक्ट्रेस निभाने जा रही हैं।

ई टाइम्स से बातचीत में असित मोदी ने कहा, 'दयाबेन का किरदार शो में लौटने वाला है लेकिन, दिशा वकानी इसे नहीं निभाएगी। दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और जल्द ही नई एक्ट्रेस का चुनाव जल्द ही कर लिया जाएगा।' वहीं, असित मोदी से पूछा गया कि दिशा वकानी ने पांच साल पहले शो छोड़ दिया था। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने में इतना वक्त क्यों लगा? इस पर असित मोदी ने कहा, 'शादी के बाद भी दिशा वकानी ने हमारे साथ कुछ वक्त काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश के लिए ब्रेक लिया। उन्होंने कभी भी शो नहीं छोड़ा था।'   

TaarakMehtaKaOoltahChashmahDayabenakaDishaVakanifinallybidtheshowgoodbyelatesttvnews|TvNews&ndashIndiaTV

Also Read: क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नहीं होगी शैलेश लोढ़ा की वापसी? एक्टर नहीं दे रहे मेकर्स के कॉल का जवाब

परिवार की सदस्य की तरह
असित मोदी आगे कहते हैं, 'हमको उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी लेकिन, फिर कोविड महामारी आ गई। शूटिंग में कई वक्त तक काफी ज्यादा बंदिशे थी। हम सभी सावधानियां बरत रहे थे लेकिन, दिशा ने कहा कि उन्हें काम में वापसी करने में काफी डर लग रहा है। उनका हमारा शो से काफी पुराना संबंध था और सभी से अच्छे रिश्ते थे। ऐसे में हमने तय किया कि हम इंतजार करेंगे। हम उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक थे।आज भी उन्होंने आधिकारिक तौर पर शो नहीं छोड़ा है। वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह हैं।'  

असित मोदी आगे कहते हैं, 'दिशा अभी हाल ही में दोबारा मां बनीं हैं। ऐसे में वह अभी शो में वापसी नहीं कर सकती हैं। नई दयाबेन की तलाश में ऑडिशन काफी तेजी से चल रहे हैं। जल्द ही एक्ट्रेस फाइनलाइज हो जाएगी। ऑडियंस को नए किरदार के बारे में पता चलेगा। हम दर्शकों को अपडेट करते रहेंगे।'   

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।