लाइव टीवी

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार का खुलासा, इंडियन आइडल के मेकर्स ने कहा- कंटेस्टेंट्स की करो झूठी तारीफ

Updated May 11, 2021 | 17:07 IST

इंडियन आइडल 12 में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे।अमित कुमार ने कहा कि उन्हें मेकर्स द्वारा कहा गया कि कंटेस्टेंट्स की तारीफ करें। 

Loading ...
Amit Kumar
मुख्य बातें
  • किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इंडियन आइडल 12 में पहुंचे थे।
  • अमित कुमार ने रिएलिटी शो के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
  • अमित कुमार ने कहा उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया।

मुंबई. इंडियन आइडल 12 के पिछले एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने किशोर कुमार के गाने गाए। अब अमित कुमार ने कहा कि उन्हें मेकर्स द्वारा कहा गया कि कंटेस्टेंट्स की तारीफ करें। 

अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा, ' मुझसे मेकर्स ने कहा था कि शो में सबकी तारीफ करनी है। यही नहीं, मुझसे कहा गया था कि कोई जैसा भी गाए, उसको बढ़ावा देना है। दरअसल यह किशोर दा को ट्रिब्‍यूट है।

बकौल अमित कुमार, 'मुझे ऐसा लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि है। शो में मैंने वही किया, जो मुझसे कहा गया।  सच यह है कि कोई भी किशोर कुमार के जैसा नहीं गा सकता है। मुझे मालूम है कि लोग एपिसोड को लेकर काफी गुस्से में हैं।'

मिले इतने पैसे  
अमित कुमार के मुताबिक, ' मैंने जितने पैसे डिमांड किए मेकर्स ने मुझे उतने ही पैसे दिए। लेकिन, अगली बार वे किशोर कुमार जैसे लेजंड को ट्रिब्‍यूट देते हैं, तो उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने खुद वो एपिसोड इंजॉय नहीं किया।'

आपको बता दें कि अमित कुमार ने कोरा कागज था ये मन मेरा जैसे गीतों पर पवनदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद किशोर कुमार की घड़ी दी थी।यही नहीं, जजों ने उनकी जमकर तारीफ की और स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। 

अनु मलिक ने शेयर किया किस्सा
इंडियन आइडल के पिछले एपिसोड में अनु मलिक ने बताया था कि 'मैं और किशोर दा एक साथ एक गीत रिकॉर्ड करने जा रहे थे। रिकॉर्डिंग के दिन, मैं उसी के बारे में उन्हें याद दिलाने के लिए फोन किया था।'

अनु मलिक आगे कहते हैं, 'बाद में जब मैं जुहू में उसके घर के बाहर टहल रहा था तो मैंने घर के बाहर बहुत सारे लोग इकट्ठा देखे, जिससे मैं चौंक गया और मैं घर चला गया। मैंने अपनी पत्नी को सूचित किया कि मुझे लगता है कि महान किशोर कुमार जी नहीं रहे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।