- एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है।
- मनमीत के दोस्त मंजीत ने बताया कि उस शाम वह नॉर्मल थे।
- मंजीत सिंह ने कहा-'कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।'
मुंबई. टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन के कारण जान दे दी है। मनमीत ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। अब मनमीत ग्रेवाल के खास दोस्त ने बताया कि कई लोग उन्हें फंदे से उतारने के बजाए वीडियोज बना रहे थे।
Spotboye से बातचीत में मनमीत के दोस्त मंजीत सिंह ने बताया कि- 'वह उस शाम काफी नॉर्मल था। वह अपने कमरे में गया और खुद को अंदर से बंद कर लिया। मनमीत ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी।'
बकौल मंजीत- 'मनमीत की वाइफ उस वक्त किचन में खाना बना रही थी। जब उन्हें कुर्सी की आवाज सुनाई दी तो वह बेडरूम की तरफ भागी। जब बेडरूम में देखा तो वह चिल्लाने लगी। उनकी चिल्लाने की आवाज से पड़ोसी घर में आ गए।'
कोई मदद के लिए नहीं आया
मंजीत सिंह ने कहा-'कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। कोरोना के डर से कोई भी उन्हें छूने के लिए तैयार नहीं था। इसके अलावा दुपट्टा भी कोई नहीं काट रहा था। हमने बताया कि उन्हें कोरोना नहीं है। फिर भी लोग नहीं मान रहे थे।'
मंजीत ने बताया कि- 'यहां तक लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे। इसके बाद एक चपरासी आया और उसने दुपट्टे को काटा और उन्हें नीचे उतारा। हालांकि, ढाई घंटे के बाद एंबुलेंस आई और उनकी बॉडी ले गई।'
इन सीरियल में कर चुके हैं काम
मनमीत ग्रेवाल टीवी शो 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' में काम चुके थे और फिलहाल कुछ धारावाहिकों में छोटे मोटे रोल निभाकर जीवन यापन कर रहे थे। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है जिसके चलते तमाम धारावाहिकों की शूटिंग रद्द कर दी गई है।
लॉकडाउन के कारण कई सीरियल बंद हो गए हैं और कई कलाकार बेरोजगार हो गए हैं। शूटिंग बंद होने की वजह से मनमीत के पास कमाई का जरिया नहीं रहा जिससे वह परेशान थे। पहले से ही उन पर कर्ज था और लॉकडाउन ने उन्हें आर्थिक रूप से और ज्यादा तंग बना दिया था।