लाइव टीवी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की गायू Kanchi Singh का 3 साल बाद कमबैक, बॉलीवुड डेब्यू के लिए घटाया वजन

Updated Mar 15, 2021 | 16:04 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Kanchi Singh Comeback: कांची सिंह ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री उर्फ गायू का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनको खूब लोकप्रियता हासिल हुई...

Loading ...
कांची सिंह।
मुख्य बातें
  • कांची सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
  • अब कांची के फैन्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि वो कमबैक कर रही हैं।
  • खबर है कि कांची सिंह बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री कांची सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कांची सिंह ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री उर्फ गायू का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनको खूब लोकप्रियता हासिल हुई। टेलीविजन इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद में कांची सिंह ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए तीन साल पहले शो छोड़ दिया था। अब आखिरकार साढ़े तीन साल से अधिक समय के बाद, उनका सपना सच हो रहा है। कांची सिंह मार्च के अंतिम सप्ताह में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। 

इस बारे में कांची सिंह ने खुद अपने इंटरव्यू में बात की है। एक्ट्रेस कांची ने बताया, 'मैंने बॉलीवुड में आने के लिए अपना शो छोड़ दिया और यह अब तीन-डेढ़ साल बाद हो रहा है। मैं इस महीने के अंत में भोपाल में इसकी शूटिंग शुरू करूंगी। मुझे खुशी है कि मैं एक फिल्म के साथ एक्टिंग में लौट रही हूं, मेरा एक्साइटमेंट लेवल अभी आसमान छू रहा है।'

ब्रेक के दौरान कांची सिंह ने दिया खुद पर ध्यान
कांची ने यह भी बताया कि वो इस लंबे ब्रेक में क्या कर रही थीं? अभिनेत्री ने बताया, 'मैं पूरी तरह से खुद पर ध्यान दे रही थी। मुझे डांस में कंटेम्प्रेरी फॉर्म आता था, लेकिन मैंने एक गुरु से भरतनाट्यम सीखा। क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक अभिनेता के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, मैंने बहुत सारा वजन कम किया, नियमित रूप से जिम जाना शुरू किया और अपनी डाइट का ध्यान रखा। मैं किसी विशेष डाइट का पालन नहीं कर रही हूं, बेशक, यह सिर्फ घर का खाना है।

कांची ने बताया, 'हर व्यक्ति जो अभिनेता बनने की इच्छा रखता है वह एक फिल्म स्टार बनना चाहता है। यही हमेशा लक्ष्य होता है और ये बात मेरे लिए भी लागू होती है। मैं एक टीवी स्टार हूं लेकिन अब वह समय है जब मैं अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू करने के लिए तैयार हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर टेलीविजन में कुछ अच्छा आता है, तो मैं इसे जाने दूंगी। आज मैं जो कुछ भी हूं टीवी इंडस्ट्री की वजह से हूं और टीवी के लिए मेरा प्यार कभी फीका नहीं होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।