लाइव टीवी

कोरोना का प्रकोप : भयावह हैं बीते 7 दिनों के महामारी से मौत और संक्रमण के आंकड़े  

Updated Apr 28, 2021 | 12:10 IST

Corona deaths figure in India : कोरोना की दूसरी लहर देश भर बहुत भारी पड़ी है। संक्रमण के मामलों ने तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज हो रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भयावह हैं बीते 7 दिनों के कोरोना से मौत और संक्रमण के आंकड़े।
मुख्य बातें
  • कोरोना की दूसरी लहर देश में लोगों को तेजी से संक्रमित कर रही है
  • बुधवार को महामारी से मौत का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया
  • संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार उठा रही कदम

नई दिल्ली : देश में कोरोना के हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। बुधवार को इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दो लाख के पार कर गई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 3,293 लोगों की मौत हुई। इस आंकड़े के साथ दो लाख मौतों का सामना करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया। कोविड-19 संक्रमण से दो लाख से ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और फिर मेक्सिको में हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर अब 1,79,97,267 हो गई है। 

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक 
कोरोना की दूसरी लहर देश भर बहुत भारी पड़ी है। संक्रमण के मामलों ने तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और दिल्ली शामिल हैं। पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में संक्रमण के 66,358 केस, उत्तर प्रदश में 32,921 केस, केरल में 32,818 मामले, कर्नाटक में 31,830 केस और दिल्ली में 24,149 मामले मिले हैं। बीते सात दिनों में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं। पिछले सात दिनों में कोरोना से जुड़े आंकड़े इस महामारी की भयावह तस्वीर पेश करने वाले हैं।

देश में बीते 7 दिनों के संक्रमण के मामले

  • 27 अप्रैल-3,23,144
  • 26 अप्रैल-3,52,991
  • 25 अप्रैल-3,49,691
  • 24 अप्रैल-3,46,786
  • 23 अप्रैल-33,27,30
  • 22 अप्रैल-31,48,35
  • 21 अप्रैल-2,95,041

बीते 7 दिनों में मौत के आंकड़े

  • 27 अप्रैल-2771
  • 26 अप्रैल-2812
  • 25 अप्रैल-2767
  • 24 अप्रैल-2624
  • 23 अप्रैल-2263
  • 22 अप्रैल-2104
  • 21 अप्रैल-2023 

महीनेवार कोरोना संक्रमण की संख्या 

  • जनवरी-4,79,409
  • फरवरी-3,50,548
  • मार्च-10,25,863
  • अप्रैल (27 अप्रैल तक )-54,86,972

उपचार के  बाद कोरोना महामारी से अभी तक 1,48,17,371 लोग ठीक हुए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है और रिकवरी रेट गिरकर 82.33 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने अपने टीकाकरण नीति में बदलाव किया है। अब एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 28 अप्रैल से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।