लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, देश में कोरोना केस 46 लाख पार, चीन ने सौंपे 5 भारतीय युवक, पढ़ें 12 सितंबर की अहम खबरें

Updated Sep 12, 2020 | 19:00 IST

Hindi Samachar, News, 12 सितंबर 2020: भारत में कोविड-19 के मामले 46 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं चीनी सेना ने अरूणाचल प्रदेश के पांच युवकों को रिहा किया। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

Loading ...
12 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

September 12 News: देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई है। वहीं अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में मैकमोहन लाइन के निकट से चीन की सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों को शनिवार को अंजाव जिले में छोड़ दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में गृह प्रवेश योजना का उद्धघाटन किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 12 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 46 लाख के पार

आज कोरोना वायरस के 97 हजार से अधिक से अधिक मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटों में 1201 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही इस घातक बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 77,472 हो गया है, जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो गए हैं। इनमें 9,58,316 एक्टिव केस हैं, जबकि 36,24,197 लोग अब तक घातक बीमारी से उबर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

चीन ने आर्मी को सौंपे अगवा किए गए पांच भारतीय युवक, चीनी मीडिया ने बताया जासूस

अरुणाचल प्रदेश के उपरी सुवानसिरी से चीनी सैनिकों द्वारा अपहरण कर ले जाए गये पांच भारतीय नागरिक वतन लौट आए हैं। चीनी सैनिकों ने वाचा के नजदीक उन्हें भारतीय सैनिकों को सौंप दिया। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने मध्य प्रदेश में 1.75 लाख घरों का कराया 'गृह प्रवेश', महज 45-60 दिन में तैयार हुए हैं घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। पढ़ें पूरी खबर

'पूर्व नेवी अफसर के साथ मारपीट अस्वीकार्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसैनिकों को दी नसीहत

नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर मदन शर्मा के साथ शिवसैनिकों द्वारा मारपीट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर

रेलवे ने आज से शुरू कीं 80 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी लिस्ट और यात्रा से जुड़े नए नियम

भारतीय रेलवे ने आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। कोरोना के मद्देनजर ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सचिन तेंदुलकर के नाम का गलत इस्‍तेमाल नहीं करो: लालचंद राजपूत ने दी सख्‍त चेतावनी

लालचंद राजपूत का आरोप है कि कुछ लोग सचिन तेंदुलकर के नाम का गलत इस्‍तेमाल कर रहे हैं और कोच, चयनकर्ता, ट्रेनर्स व फिजियोथेरेपिस्‍ट की नियुक्ति करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

गायक Anuradha Paudwal के बेटे का 35 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे आदित्य

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल ने 12 सितंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। 35 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से उनकी हालत ठीक नहीं थी और किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। किडनी फेल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।