लाइव टीवी

Punjab Election 2022: पंजाब में BJP ने किया कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से गठबंधन, 7 दौर की बातचीत के बाद ऐलान

Updated Dec 17, 2021 | 17:56 IST

BJP-Punjab Lok Congress Alliance: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। सीटों पर बात आगे होगी।

Loading ...
पंजाब में बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन

Punjab Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं पुष्टि करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही हैं। सीट शेयर जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम तैयार हैं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सीट बंटवारे पर फैसला सीट टू सीट के आधार पर लिया जाएगा, जिसमें जीत की प्राथमिकता होगी। हम इस चुनाव को जीतने के लिए 101% सुनिश्चित हैं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।