लाइव टीवी

Chandigarh Nagar Nigam Election Results 2021: यहां जानें हर वार्ड का अपडेट, जानें कहां से कौन जीता

Updated Dec 27, 2021 | 14:17 IST

Chandigarh Municipal Corporation Election Results 2021, Chandigarh Nagar Nigam Election/Chunav Result 2021 Live Updates: आज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अभी तक आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना रखी है।

Loading ...
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे

Chandigarh Nagar Nigam Election Results 2021 Winners List: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है और जल्द ही परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। नगरपालिका के 35 वार्डों के लिए नौ मतगणना केंद्र बनाए गए और मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई। 35 में से 14 पर आम आदमी पार्टी (AAP), 12 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस और एक पर अकाली दल को जीत मिली है।

यहां जानें चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में किस वार्ड से कौन जीता

वार्ड नंबर 1 से AAP जसविंदर कौर जीते
वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के महेशिन्दर सिंह सिद्धू जीते
वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के दिलीप शर्मा ने कांग्रेस के रवि कुमार को 90 वोटों से हरा दिया
वार्ड नंबर 5 में कांग्रेस की दर्शना देवी जीतीं
वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की सरबजीत कौर जीतीं
वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की बिमला दुबे जीतीं
वार्ड नंबर 10 से हरप्रीत कौर बबला ने बीजेपी की राशि भसीन को हराया
वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के अनूप कुमार जीते
वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन गालव जीते
वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के कुलजीत सिंह जीते
वार्ड नंबर 15 से AAP के रामचंद्र यादव ने जीत दर्ज की है
वार्ड नंबर 17 से मेयर रविकांत शर्मा 828 वोटों से हारे, आप के दमनप्रीत सिंह ने जीत हासिल की
वार्ड नंबर 18 से AAP के तरुणा मेहता जीते
वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस के गुरचरणजीत सिंह जीते
वार्ड नंबर 21 से पूर्व महापौर एवं भाजपा उम्मीदवार दवेश मौदगिल AAP के जसबीर से 939 मतों से हार गए
वार्ड नंबर 22 से आप की अंजू कटियाल ने जीत दर्ज की
वार्ड नंबर 23 से AAP की प्रेम लता जीतीं
वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के सचिन कुमार जीते
वार्ड नंबर 25 में AAP के योगेश ढींगरा 315 मतों से जीते
वार्ड नंबर 26 से आप के कुलदीप धल्लोर ने जीत दर्ज की
वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस की गुरबख्श रावत ने जीत दर्ज की
वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस की निर्मला देवी जीतीं
वार्ड नंबर 29 से आप के मनोहर जीते
वार्ड नंबर से 30 से अकाली दल के हरदीप सिंह जीते
वार्ड नंबर 31 से AAP के लखबीर सिंह जीते
वार्ड नंबर 33 से बीजेपी के कंवरप्रीत सिंह जीते
वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह जीते
वार्ड नंबर 35 से बीजेपी के राजिंदर कुमार जीते

Chandigarh Nagar Nigam Election Results 2021 LIVE Updates: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, BJP मेयर की हार, AAP चल रही आगे

24 दिसंबर को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था। वार्डों की संख्या 2016 में 26 से बढ़कर अब 35 हो गई है। अभी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन इस बार आप के होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

मौजूदा नगर निकाय में भाजपा के पास बहुमत है। पिछले नगरपालिका चुनावों में, भाजपा ने 20 सीटें जीती थी और इसकी भूतपूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के हिस्से एक सीट आई थी। कांग्रेस के हाथ बस चार सीटें आई थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।