लाइव टीवी

UP: मुरादाबाद में मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी, RSS की यात्रा पर की थी पुष्पवर्षा

Updated Apr 05, 2022 | 17:51 IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती आरएसएस से जुड़े हैं, इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए।

Loading ...
डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मुस्लिम समर्थकों पर हमले की घटनाओं के बाद अब मुरादाबाद में एक मुस्लिम डॉक्टर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंध रखने के लिए निशाना बनाया गया है। 2 अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित आरएसएस की 'पद संचालन यात्रा' में डॉक्टर और उनके परिवार ने पुष्पवर्षा की थी। 

मुरादाबाद के मैनाथर इलाके के कई मुसलमानों ने इस पर फतवा जारी किया और आरएसएस के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीयूएमएस डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया। 

फतवे में कहा गया है कि चूंकि डॉ. निजाम आरएसएस से जुड़े हैं, इसलिए इलाके के सभी मुसलमानों को उनका बहिष्कार करना चाहिए और उन्हें इलाके की किसी भी मस्जिद में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। इसने आगे घोषणा की कि डॉ. निजाम भारती को मारने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। 

इस संबंध में डॉ. निजाम द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और मुख्य आरोपी हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया।

पल्लवी जोशी-विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, एक महीने में पूरी की द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग

बच्चों के खिलाफ दारुल उलूम देवबंद का फतवा, वेबसाइट बंद करने के आदेश के पहले विवादित फतवे को हटाया गया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।