लाइव टीवी

Gundipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर

Updated May 30, 2022 | 08:05 IST

Gundipora Encounter: सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर।
मुख्य बातें
  • पुलवामा जिले के गुंडीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली सफलता
  • जैश-ए-मोहम्मद का 1 आतंकी ढेर
  • 25 मई को भी जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी मुठभेड़ में हुए थे ढेर

Gundipora Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के गुंडीपोरा (Gundipora) इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में फंसे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। इससे पहले रविवार को कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया था कि हमारे शहीद कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे समेत प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ में फंस गए। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह ने 13 मई को हमारे निहत्थे कांस्टेबल रियाज अहमद को मार गिराया था।  

जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के गुंडीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलायीं और फिर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही ये मुठभेड़ में बदल गया।

Jammu Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, एक पुलिस जवान भी शहीद

जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर 

इससे पहले 25 मई को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। उत्तरी कश्मीर के क्रीरी इलाके के नाजीभट में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुठभेड़ घाटी में पुलिस द्वारा बनाए गए नाकों में से एक पर हुई। जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है।

अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ढेर, आपत्तिजनक सामान भी बरामद

उन्होंने कहा कि अपने एक साथी के शहीद होने से पुलिस विभाग दुखी है, लेकिन तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने का प्रयास और तेज किया जाएगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।