लाइव टीवी

स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी की जेब किसने काटी- हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर पूछा सवाल

Updated Jan 30, 2022 | 08:59 IST

Who picked Rahul Gandhi's Pocket: हरसिमरत कौर ने सवाल किया है कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी की जेब किसने काटी है, उन्होंने ट्वीट कर इस बावत पूछा है वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसपर कहा है कि खबर झूठी है।

Loading ...
राजीव गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे

Who picked Rahul Gandhi's pocket in Golden Temple Amritsar: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat kaur Badal) ने सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी।' इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलायें।

गौर हो कि राजीव गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका। गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया।

कांग्रेस नेता गांधी राहुल गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे।

हरसिमरत कौर ने सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी? शेरीओनटॉप? (नवजोत सिद्धू) या सुखजिंदर (उप मुख्यमंत्री रंधावा)? ये तीन लोग ही थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी। या यह 'बेअदबी' की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र धर्मस्थल का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है।'हालांकि, उन्होंने कथित घटना के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। 

हरसिमरत कौर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, 'हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है। चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिये। हाँ, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले क़ानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा ज़रूर है।' गौर हो कि सितंबर, 2020 में कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा देने से पहले हरसिमरत कौर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।