लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 19 अप्रैल: मई से 18 साल से ऊपर वाले भी लगा सकेंगे टीका, दिल्ली में 26 कर्फ्यू, अहम खबरें

Updated Apr 19, 2021 | 20:32 IST

Hindi Samachar, News, 19 अप्रैल: सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर एक अहम फैसला लिया है, वहीं दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए 26अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
Hindi Samachar, News, 19 अप्रैल: पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के बढ़ते रिकॉर्ड मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक अब 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोविड का टीका लगा सकेंगे। वहीं देश में आज रिकॉर्ड 2.73 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी में 6 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 26 अप्रैल तक प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 17 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी वैक्सीन
एक महत्वपूर्ण कदम के तहत केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। भारत सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति 1 मई से COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। पीएम मोदी ने एक बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो। इससे पहले दो चरणों में- 60 से ऊपर और 45 साल से ऊपर की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का प्रावधान था। पढ़ें पूरी खबर 
 

Delhi Lockdown: दिल्ली में लगा 6 दिन का लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी,एलजी-सीएम की बैठक के बाद ऐलान
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  छह दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। यह लॉकडाउन रात 10 बजे से लागू होगा। जरीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ मुलाकात कर उन्हें राजधानी में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह हुए कोविड पॉजिटिव, एम्स में हुए भर्ती

देश  के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डॉ. सिंह को इलाज के लिए नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की कामनाएं की है। पढ़ें पूरी खबर
 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया, सरकार का इनकार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 26 अप्रैल तक प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है। इस दौरान बैंक, मेडिकल-हेल्थ सेवाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर
 

LIVE Cricket score, CSK vs RR, IPL 2021: आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। चेन्नई की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं जबकि राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। पढ़ें पूरी खबर
 

Gold Price Today 19 April 2021: सोना-चांदी फिर चढ़े, गोल्ड उच्चतम स्तर से अब भी 8500 रुपए से ज्यादा सस्ता

बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 411 रुपए बढ़कर 47,291 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह 46,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर


प्राची देसाई ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, कहा- डायरेक्टर ने फिल्म में रोल के बदले...
बॉलीवुड और टीवी सीरियल की एक्ट्रेस प्राची देसाई ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्राची देसाई ने बताया कि उन्हें एक बड़ी फिल्म में काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। प्राची देसाई ने एक वेब पोर्टल से बातचीत में बताया कि, 'मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर आया था।हालांकि, रोल के बदले मुझे समझौता करने के लिए कहा गया। पढ़ें पूरी खबर 

।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।