लाइव टीवी

Hindi Samachar 17 जून: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 300 से ट्रेनें प्रभावित, कई जगह आगजनी

Updated Jun 17, 2022 | 19:23 IST

Hindi Samachar 17 June, 2022: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के तहत सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
17 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 17 June: अग्निपथ योजना के खिलाफ कल बिहार बंद का ऐलान किया गया है। आरजेडी, एलजेपी और HAM ने बंद का समर्थन किया है। आज भी कई शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। करीब एक दर्जन ट्रेनों में आग लगाई गई। सासाराम में 61 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिसवालों पर हमले का आरोप है। प्रदर्शन की वजह से अब तक 316 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। 80 एक्सप्रेस और 134 पैसेंजर ट्रेन रद्द हुई, 11 एक्सप्रेस ट्रेन डायवर्ट हुई हैं। अगले 2 दिन में अग्निपथ योजना का नोटिफिकेशन जारी होगा। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। तैयारी और रजिस्ट्रेशन का वक्त मिलेगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 316 ट्रेनें हुईं प्रभावित, दिल्ली में केस दर्ज

देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। ये विरोध-प्रदर्शन हिंसक भी हैं, कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी गई है, रास्ते जाम किए जा रहे हैं। बसों को भी फूंका जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

अग्निपथ पर भ्रम दूर करने वाला इंटरव्यू, नेवी चीफ बोले- कम्युनिकेशन की कमी से युवा सड़कों पर 

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी बीच टाइम्स नाउ नवभारत ने नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार से खास बातचीत की। नेवी चीफ ने कहा कि कम्युनिकेशन की कमी की वजह से युवा सड़कों पर हैं। उनके पास सही जानकारी पहुंचाई जाए। पढ़ें पूरी खबर

सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई का छापा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है. अग्रसेन गहलोत एक उर्वरक व्यापारी हैं और उनसे पहले भी एक कथित उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। पढ़ें पूरी खबर

अग्निपथ स्कीम पर जेडीयू की राय अलग, केंद्र सरकार से एक बार फिर विचार करने की अपील

अग्निपथ स्कीम का सबसे अधिक विरोध बिहार, यूपीस हरियाणा में हो रहा है। बीजेपी का कहना है कि यह स्कीम युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए है। कोविड की वजह से जो भर्तियां नहीं उस संबंध में भी सरकार ने उम्र बढ़ाने का फैसला लिया है लिहाज विरोध का औचित्य नहीं बन रहा है। पढ़ें पूरी खबर

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ की रिकॉर्ड्स की बरसात, बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करके वर्ल्ड रिकॉड कायम कर दिया। इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाली दुनिया की पहली टीम बनने से 2 रन से चूक गई गई है। पढ़ें पूरी खबर

चीन का पैंतरा, रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर रोक

चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को नामित करने के प्रस्ताव को रोक दिया। मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए 1267 आईएसआईएल और यूएनएससी की अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव लाया गया था। पढ़ें पूरी खबर

Shoorveer Web Series: अग्निपथ पर चलेंगे 'शूरवीर', ओटीटी पर रिलीज होगी राष्ट्रभक्ति से भरी ये वेब सीरीज

ओटीटी की दुनिया में एक जबरदस्त वेबसीरीज का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें देश की सेवा का भाव नजर आ रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शूरवीर नाम की सीरीज का टीजर साझा करते हुए इसकी घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।