लाइव टीवी

Hindi Samachar 26 दिसंबर: बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट में धमाका, मध्‍य प्रदेश में पंचायत चुनाव रद्द, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Dec 26, 2021 | 19:09 IST

Hindi Samachar, 26 दिसंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में हुए विस्फोट में छह लोगों की जान चली गई। धमाका यूनिट के बॉयलर में हुआ। मध्‍य प्रदेश में पंचाय‍त चुनाव रद्द करने का फैसला लिया गया है। यहां पढ़ें आज की महत्वपूर्ण खबरें-

Loading ...
Hindi Samachar 26 दिसंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar of 26 December: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में विस्‍फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए। धमाका नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मध्‍य प्रदेश में पचायत चुनाव रद्द करने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में आखिरी बार 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया। एम्‍स के महामारी रोग विशेषज्ञ ने किशोरों के वैक्‍सीनेशन के फैसले को अवैज्ञानिक करार दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 26 दिसंबर) की अहम खबरें :

बिहार के मुजफ्फरपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट में धमाका, 6 की मौत, कई घायल, बॉयलर में हुआ विस्फोट

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि ये धमाका यूनिट के बॉयलर में हुआ है। धमाके की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। धमाके में कई घायल भी हुए हैं। ये धमाका नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने की 2021 की आखिरी 'मन की बात', 28 दिसंबर से होंगे 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन, पढ़ें अपडेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। ये इस साल की आखिरी मन की बात थी। आज मन की बात का का 84वां संस्करण था। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी Covid-19 को परास्त करने के लिए एक नागरिक के तौर पर हमारा खुद का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। पढ़ें पूरी खबर

'किशोरों के वैक्‍सीनेशन का प्रधानमंत्री का फैसला अवैज्ञानिक', AIIMS के  महामारी रोग विशेषज्ञ ने क्‍यों कहा ऐसा

एम्स के वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय के राय ने 15-18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्‍सीनेशन के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने इसे 'अवैज्ञानिक' करार देते हुए कहा कि इससे कोई भी लक्ष्‍य हासिल नहीं होता। पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव रद्द करने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर आई है। एमपी में चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पास किया गया है। शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। चुनाव निरस्ती का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया। गवर्नर की मुहर के बाद प्रस्ताव चुनाव आयोग में जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

नस्ली समानता के लिए संघर्ष करने वाले डेसमंड टूटू का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को खत्‍म करने और नस्ली समानता के लिए जंग लड़ने वाले डेसमंड टूटू का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेसमंड टूटू के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह दुनियाभर में अनगिनत लोगों के मार्गदर्शक थे। पढ़ें पूरी खबर

UP विधानसभा चुनाव में हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं, जातिवादी दल हैं SP-BSP: अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के उरई, जालौन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी यूपी चुनाव में सीटें जीतेगी। अमित शाह ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर

सलमान खान को सांप ने काटा, पनवेल फार्महाउस पर हुआ हादसा, तुरंत अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर

सलमान खान के फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को सांप ने काट लिया है। अपने जन्मदिन से पहले सलमान खान पनवेल फार्महाउस के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें एक विषैले सांप ने काट लिया है। घटना रविवार की सुबह की है। पढ़ें पूरी खबर

कप्तानी विवाद के बीच शास्त्री ने इन 2 दिग्गज से की विराट और रोहित की तुलना, एक को बताया मुखर-दूसरे को कैलकुलेटिव

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मी की कप्तानी की तुलना टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तानों के साथ की है। शास्त्री ने एक को एग्रेसिव और दूसरे को कैलकुलेटिव बताया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।