लाइव टीवी

Hindi Samachar 28 अप्रैल: देश में सामने आए 3 हजार से ज्यादा कोरोना मामले, कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा

Updated Apr 28, 2022 | 20:20 IST

Hindi Samachar 28 April, 2022: नए आंकड़ों के साथ इस समय देश में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 16,980 पहुंच गई है।मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
Hindi Samachar 28 अप्रैल: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 28 April: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, ऐसे ऑपरेशन के लिए हमेशा रहना होगा तैयार वहीं जहांगीरपुरी दंगों का मास्टरमाइंड फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया, दिल्ली भाजपा ईकाई राजधानी के करीब 40 इलाकों के नाम बदलने की तैयारी में हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3000 से ज्यादा केस, प्रीकॉशन डोज क्या रोकेगी रफ्तार

Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours, 28 April 2022: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़ों के साथ इस समय देश में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 16,980 पहुंच गई है। पढे़ं पूरी खबर-

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, ऐसे ऑपरेशन के लिए हमेशा रहना होगा तैयार

भारतीय वायु सेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने  कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों में भारतीय वायु सेना को कम समय में तेजी से होने वाले छोटी अवधि के युद्ध संचालन के लिए तैयार रहने की जरूरत होगी। पढे़ं पूरी खबर-

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा, गोविंद सिंह को जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि डॉ गोविंद सिंह राज्य में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालेंगे वहीं कमलनाथ अब केवल पीसीसी चीफ के पद पर बने रहेंगे। पढे़ं पूरी खबर-

जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टरमाइंड फरीद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, शोभायात्रा पर फायरिंग कर हुआ था फरार

जहांगीरपुरी दंगों का मास्टरमाइंड फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। फरीद हनुमान जयंती शोभायात्रा पर फायरिंग कर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था। उसे दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। पढे़ं पूरी खबर-

दिल्ली में इन 40 जगहों के नाम बदलने की तैयारी, भाजपा ने MCD को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली भाजपा ईकाई राजधानी के करीब 40 इलाकों के नाम बदलने की तैयारी में हैं। इसके लिए पार्टी इकाई ने एमसीडी को बकायदा प्रस्ताव भेज दिया है। इसके पहले 27 अप्रैल को मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित होने के बाद माधवपुरम गांव कर दिया गया था।  पढे़ं पूरी खबर-

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच, WHO ने दी ये चेतावनी,  कहा- 'नजरअंदाज करने से हो सकता है बड़ा खतरा पैदा'

विश्व स्वास्थ्य संगठन  समय-समय पर कोरोना की स्थिति, नए वैरिएंट, उनकी संक्रामकता आदि के बारे में अपडेट दे रहा है, अब  WHO ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। पढे़ं पूरी खबर-

क्रिप्टोकरेंसी पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सोच-विचार कर लिया जाएगा फैसला

Nirmala Sitharaman on Cryptocurrency: ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का काफी क्रेज है। अलग- अलग देशों में इसके नियम भी भिन्न हैं। भारत में इसके नियमों को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। पढे़ं पूरी खबर-

सलमान खान की हीरोइन बनीं शहनाज गिल? भाईजान की इस फिल्म में निभाने वाली हैं अहम भूमिका 

कुछ दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी कि शहनाज गिल को कंगना रनौत के पॉपुलर रियालिटी शो लॉकअप के लिए अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा था कि इस रियालिटी शो में जेलर करण कुंद्रा को हटाकर शहनाज गिल को रखा जाएगा।  पढे़ं पूरी खबर- 

IPL 2022, DC vs KKR Live Score Online: कुलदीप की फिरकी में उलझे बाबा इंद्रजीत, केकेआर की मुसीबत बढ़ी, स्‍कोर 35/3

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर आईपीएल 2022 का 41वां मैच खेला जा रहा है। जानें इस मैच का लाइव स्‍कोर और ताजा अपडेट्स, पढे़ं पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।