लाइव टीवी

Hindi Samachar 5 जून: बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किया, केजरीवाल बोले- कश्मीर में लौटा 1990 का दौर

Updated Jun 05, 2022 | 18:53 IST

Hindi Samachar 5 June, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने समयसीमा से पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और इससे देश में करीब 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
5 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 5 June: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयानों के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। कश्मीर में लक्षित हत्याओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से कार्य योजना पेश करने की मांग करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़कर जाने को मजबूर किया जा रहा है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,76,817 हो गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के लिए नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, BJP कर चुकी पार्टी से निलंबित

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके बाद नुपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है। पढ़ें पूरी खबर

Target Killing पर AAP की सियासत! केजरीवाल बोले- कश्मीर में लौटा 1990 का दौर, BJP सरकार पूरी तरह फेल

जम्मू-कश्मीर में हो रही सीरियल टारगेट किलिंग को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में जन आक्रोश रैली के जरिए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

Environment Day: पीएम मोदी ने किया मिट्टी बचाने का आग्रह, बताया कैसे करें Soil को कैमिकल फ्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कैच द रेन जैसे अभियानों के माध्यम से जल संरक्षण से देश के जन-जन को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल मार्च में ही देश में 13 बड़ी नदियों के संरक्षण का अभियान भी शुरू हुआ है। इसमें पानी में प्रदूषण कम करने के साथ-साथ नदियों के किनारे वन लगाने का भी काम किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने महाराष्ट्र-राजस्थान-हरियाणा में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, BJP से मिल रही चुनौती

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि पवन कुमार बंसल और टीएस सिंहदेव को राजस्थान के लिए, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा के लिए नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

Kanpur Hinsa: सबूत मिटाने के लिए हिंसा स्थल पर लगे CCTV से हुई छेड़छाड़, जेल भरो आंदोलन का पोस्टर भी वायरल

Kanpur Violence को लेकर अभी बवाल थमा नहीं था कि इस बीच Internet पर एक Poster बड़ी तेज़ी से हो रहा है। Poster में जेल भरो आंदोलन चलाने की अपील की गई है, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किए गए है। पढ़ें पूरी खबर

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में की '10 हजारी की सवारी', इतिहास रचते हुए लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और वो ऐसा करने वाले एलिस्‍टर कुक के साथ संयुक्‍त रूप से सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में रूट ने शतक जमाया। पढ़ें पूरी खबर

करण जौहर की बर्थडे पार्टी से हुआ कोरोना विस्फोट? 55 गेस्ट हुए कोविड 19 पॉजीटिव!

करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे के मौके पर एक शानदार पार्टी रखी थी। इस बर्थडे पार्टी में कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित थे। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।