Hindi Samachar of 9 November: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के इस आरोप का खंडन किया कि मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के साथ भूमि सौदे किए थे। मलिक ने दावा किया कि वह बुधवार को हाइड्रोजन बम गिराएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को मूर्तिकार सुदर्शन साहू और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 9 नवंबर) की अहम खबरें।
देवेंद्र फडणवीस के आरोप पर बोले नवाब मलिक, बुधवार को फोडू़ंगा हाइड्रोजन बम
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने ‘अंडरवर्ल्ड’ से जुड़े लोगों के साथ भूमि सौदे किए। फडणवीस ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी दावा किया कि उनके पास पहले यह जानकारी नहीं थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। पढ़ें पूरी खबर
भारत को घेरने की फिराक में चीन, पाक को सौंपा सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक युद्धपोत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को मूर्तिकार सुदर्शन साहू और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर
Punjab: आखिरकार हुई सिद्धू की जीत, हटाए गए एडवोकेट जनरल APS देओल
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। डीजीपी और एडवोकेट जनरल को हटाया गया है। चन्नी और सिद्धू के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीएम चन्नी ने कहा कि महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Rafale Deal: बीजेपी ने कांग्रेस को दिया नया नाम, INC का मतलब आई नीड कमीशन
यूपीए सरकार के दौरान राफेल डील में कमीशन पर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि यही कांग्रेस का चरित्र है कि उल्टा चोरी और गीदड़भभकी चौकीदार को। पढ़ें पूरी खबर
Income Tax: 2.38 करोड़ करदाताओं ने दाखिल किया ITR, 31 दिसंबर है अंतिम तारीख
आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 यानी आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है। पढ़ें पूरी खबर
24 महीने में 25 दिन घर: रवि शास्त्री ने अपनी विदाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के बारे में खास बात बताई
भारत ने सोमवार को नामीबिया के खिलाफ सुपर-12 राउंड का पांचवां और आखिरी मैच खेला। इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया। भारत को शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन फिर टीम ने आखिरी तीन मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की। पढ़ें पूरी खबर
कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर इंडियाज गॉट टैलेंट से कर रहीं वापसी, शिल्पा और बादशाह संग दोबारा शो में निभाएंगी जज की भूमिका
किरण खेर को साल की शुरुआत में उनके ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की बात पता चली थी। उनका अभी भी इलाज चल रहा है, इसके बावजूद किरण का जोश अभी भी बरकरार है। वह काम पर लौटने को तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर