लाइव टीवी

Hindi Samachar 25 जुलाई: द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसद पूरे मानसून सत्र के लिए हुए निलंबित

Updated Jul 25, 2022 | 19:47 IST

Hindi Samachar 25 July, 2022: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई दोषी है, तो उसे जीवनभर के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 25 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 25 July: द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं महामहिम बन गई हैं। सोमवार को उन्हें सीजेआई एनवी रमना ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रेसिडेंट बनी, ये लोकतंत्र की महानता है। उधर कांग्रेस पार्टी के चार लोकसभा सांसदों को सोमवार को बाकी बचे पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सांसदों को संसद के निचले सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

President Draupadi Murmu Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू बनीं 15वीं राष्ट्रपति, 'नमस्कार-जोहार' का जिक्र कर बोलीं- वंचित, गरीब, दलित पिछड़े और आदिवासी मुझ में देख रहे अपनी परछाई

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं महामहिम बन गई हैं। सोमवार (25 जुलाई, 2022) को उन्हें सीजेआई एनवी रमण ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा- मैं प्रेसिडेंट बनी, यह लोकतंत्र की महानता है। भारत में गरीब सपने देख सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है। युवाओं और महिलाओं को मैं खास विश्वास दिलाती हूं। अनेक बाधाओं के बावजूद मेरा दृढ़ संकल्प मजबूत रहा। पढ़ें पूरी खबर

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस के 4 लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए किया गया निलंबित, हंगामा करने पर हुई कार्रवाई

कांग्रेस पार्टी के चार लोकसभा सांसदों को सोमवार को बाकी बचे पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सांसदों को संसद के निचले सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी: ममता बोलीं-जो दोषी उसे सजा मिले, मुझे बदनाम करने की कोशिश ना करें, मैं किसी के सामने झुकूंगी नहीं

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई दोषी है, तो उसे जीवनभर के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए। मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं समयबद्ध जांच चाहती हूं। लेकिन मैं चेतावनी देती हूं कि क्या आप इसका इस्तेमाल मुझ पर स्याही फेंकने के लिए करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Bengal SSC scam: पार्थ चटर्जी के घर से ED को मिले अहम दस्तावेज, डीड में अर्पिता का नाम

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय को टीएमसी के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों में कुछ रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं। इनमें पांच दस्तावेज इंवेस्टमेंट डील के हैं। डील में अर्पिता मुखर्जी को डायरेक्टर बताया गया है। ये दस्तावेज इशारा करते हैं कि पार्थ ने अर्पिता के नाम पर निवेश किया था। अर्पिता के संबंधों पर पार्थ चटर्जी के वकीलों का कहना है कि दोनों केवल दोस्त हैं लेकिन ये दस्तावेज सामने आने के बाद इस बात का साफ संकेत मिलता है कि पार्थ और अर्पिता केवल दोस्त ही नहीं उनके बीच कारोबारी रिश्ते भी हैं। पढ़ें पूरी खबर

Lal Chowk से करगिल तक BJP की तिरंगा रैली, श्रीनगर के 'दिल' से दुश्मनों को संदेश- ये भारत का नया कश्मीर

Jammu-Kashmir के Lal Chowk पर आजादी के Amrit Mahotsav का जश्न मनाया जा रहा है, कारगिल विजय दिवस पर BJP ने तिरंगा यात्रा(Tiranga Yatra) का आयोजन किया है जिसमें सभी कल मंगलवार के दिन कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचेंगे।  रैली लाल चौक के घंटाघर से शुरू होगी और विजय दिवस पर करगिल पहुंचेगी जहां पर करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस रैली में देश के अलग अलग जगहों से पहुंचे करीब 700 बाइकर्स शामिल होंगे। लाल चौक से पहली बार निकलने वाली तिरंगा रैली को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हरी झंडी दिखाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अर्मांड डुप्लांटिस ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाई 6.21 मीटर की ऊंची कूद

स्वीडन के अर्मांड डुप्लांटिस ने सोमवार (आईएसटी) को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.21 मीटर के साथ पुरुषों के पोल वॉल्ट में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। डुप्लांटिस ने अपने ही रिकॉर्ड 6.00 मीटर को तोड़ते हुए 6.20 मीटर का एक नया रिकार्ड दर्ज किया। पिछला रिकॉर्ड उन्होंने मार्च में विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में एक सेंटीमीटर से स्थापित किया था। पढ़ें पूरी खबर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया आरोपी शख्स को गिरफ्तार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि बॉलीवुड कपल को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी मिल रही है। मामले पर एक्शन लेते हुए सांताक्रुज पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।