लाइव टीवी

कोरोना का अब बूस्टर डोज ले सकेंगे विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिक एवं छात्र : स्वास्थ्य मंत्री 

Updated May 12, 2022 | 14:42 IST

Precaution Dose : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय नागरिक एवं छात्र जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं, वहां की गाइडलाइन के अनुरूप वे कोरोना टीके का एहतियाती डोज ले सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
विदेश यात्रा पर जाने से पहले लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज।

Precaution Dose : विदेश यात्रा करने के इच्छुक भारतीय नागरिकों एवं छात्रों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय नागरिक एवं छात्र जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं, वहां की गाइडलाइन के अनुरूप वे कोरोना टीके का एहतियाती डोज ले सकते हैं। यह सुविधा शीघ्र ही को-विन एप पर उपलब्ध होगी। 

गत पांच मई को कोविड-19 पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने कहा कि ऐसे लोग जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं उन्हें कोविड-19 की एहतियाती डोज नौ महीने से पहले दी जा सकती है। एक बैठक में एनटीएजीआई ने एहतियाती टीका दिए जाने पर चर्चा की और कोरोना की एहतियाती डोज दिए जाने पर अपनी रजामंदी दी।  

आम लोगों को बूस्टर डोज देने की समयसीमा में छूट नहीं 
सूत्रों के मुताबिक आम लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाने के लिए तय समयसीमा में कोई छूट देने की सिफारिश नहीं हुई है। बता दें कि देश में बूस्टर डोज देने में तय अंतराल को कम करने को लेकर मिलीजुली राय है। सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को एहतियाती डोज लेने की इजाजत दी है लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का तीसरा डोज लेने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 

डोज पर आईएमए के को-चेयरमैन की राय
कोविड-19 नेशनल टास्ट फोर्स पर भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के को-चेयरमैन डॉक्टर राजीव जयादेवन के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ पहली वैक्सीन और तीसरी वैक्सीन के बीच अंतर जितना अधिक होगा, लोगों में प्रतिरोधक क्षमता उतनी ही ज्यादा होगी।

देश में 10 अप्रैल से दिए जा रहे हैं एहतियाती डोज
देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती डोज गत 10 अप्रैल से दिए जा रहे हैं। ऐसे लोग जिनको दूसरा डोज लिए नौ महीने हो गए हैं, वे एहतियाती डोज लेने के पात्र माने गए हैं। बता दें कि गत 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से ऊपर के लोगों को एहतियाती डोज लगना शुरू हुआ। इसके बाद गत 16 मार्च से सभी वयस्कों को एहतियाती डोज लगाने की इजाजत दी गई। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।