लाइव टीवी

ममता बनर्जी का दावा- 4 लोगों ने उन पर किया हमला, लगी चोटें, कोलकाता पहुंची

Updated Mar 10, 2021 | 20:55 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Mamata banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपी लगाया है कि उन पर कुछ हमलावरों ने हमला किया है। उनके पैर में चोट लगी है।

Loading ...
ममता बनर्जी
मुख्य बातें
  • ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया
  • नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट आई
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि धक्का दिया गया

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया है। उनके पैर में चोट लगी है और उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया है। ममता बनर्जी ने आज ही नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 4 लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। ये तब हुआ जब वो अपनी कार के पास थीं। उन्होंने कहा कि उनके पैर में बहुत ज्यादा चोट लगी है। उन्हें दर्द है। ममता बनर्जी ने कहा हैं कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई।

घटना के बाद मीडिया में बात करते हुए बनर्जी ने कहा, 'मैं कोलकाता वापस जा रही था ... मैं जनता से मिल रही था ... कोई पुलिसकर्मी नहीं था। 4-5 लोग आए...मैं अपनी कार के पास खड़ा था..4 -5 लोगों ने जानबूझकर मुझे कार के अंदर धकेलने की कोशिश की और दरवाजा बंद करने की कोशिश की। मेरे पैरों में चोटें आई हैं... मैं बहुत दर्द में हूं। मैं कोलकाता वापस जा रही हूं।' 

बनर्जी ने साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि घटनास्थल पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। टीएमसी सुप्रीमो ने दावा किया कि उन्हें सीने में भी दर्द हो रहा है। 

BJP ने बताया नाटक

इस बीच, टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाया। घोष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पर कथित 'हमले' की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, 'क्या यह तालिबान है कि उसके काफिले पर हमला किया गया? भारी पुलिस बल उनके साथ जाता है। उसके पास कौन जा सकता है? 4 आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा प्रभारी हैं और उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने सहानुभूति के लिए नाटक किया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।