लाइव टीवी

भारत के खिलाफ आतंकी साजिश, जम्‍मू कश्‍मीर, राजस्‍थान में NIA का छापा, मिले कई अहम सुराग

Updated Feb 19, 2022 | 18:23 IST

NIA ने आतंकी साजिश के मामले में जम्‍मू कश्‍मीर और राजस्‍थान में कई स्‍थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज और डिज‍िटल उपकरण बरामद किए गए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
भारत के खिलाफ आतंकी साजिश, जम्‍मू कश्‍मीर, राजस्‍थान में NIA का छापा, मिले कई अहम सुराग

नई दिल्‍ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश के मामले में शनिवार को जम्मू कश्मीर और राजस्थान में कई स्थानों पर छापा मारा। इस सिलसिले में 28 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। NIA ने जिन स्‍थानों पर आज छापेमारी की है, वहां से कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज, डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड और डिजिटल स्‍टोरेज डिवाइस बरादम किए गए हैं।

यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) और अल बद्र तथा उनके सहयोगी संगठनों द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (PAFF) से जुड़े लोगों द्वारा जम्मू कश्मीर और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्‍य अन्य प्रमुख शहरों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है।

Delhi: लश्कर को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार, NIA का एक्शन

जम्‍मू कश्‍मीर, राजस्‍थान में छापेमारी

NIA इस मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में जांच एजेंसी ने जम्‍मू कश्‍मीर तथा राजस्‍थान में आठ स्‍थानों पर छापेमारी की। जम्‍मू कश्‍मीर में NIA ने सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम और गांदेरबल में छापा मारा, जबकि राजस्थान के जोधपुर जिले में छापेमारी की। कुल आठ स्‍थानों पर छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया गया। NIA की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए गए हैं।

Dawood Ibrahim पर फिर से शिकंजा कसने की तैयारी, NIA ने भगोड़े दाऊद इब्राहीम और उसकी D-कंपनी पर लगाया गया UAPA

जांच एजेंसी ने शुक्रवार को सूचना लीक को लेकर अपने ही एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया था। पूर्व अधिकारी पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप है। यह मामला भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश और ऐसी वारदातों को अंजाम देने में मदद करने के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।