लाइव टीवी

Punjab:भगवंत मान ने विज्ञापन जारी कर पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त

Updated Apr 16, 2022 | 08:50 IST

Free Electricity in Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार के गठन को आज एक महीन हो गया है। इस मौके पर मान सरकार ने 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। 

Loading ...
Punjab:भगवंत मान ने विज्ञापन जारी कर पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
मुख्य बातें
  • पंजाब सरकार ने किया पहला चुनावी वायदा पूरा
  • एक जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
  • 35000 ठेका कर्मियों को नियमित करने का ऐलान

Free Electricity in Punjab: पंजाब की भगवंत मान नीत आप सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी है। आज ही मान नीत सरकार का एक महीना पूरा हो रहा है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए अपने एक महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है जिसमें कई अहम घोषणाएं की गई है। सरकार ने 25 हजार नई सरकारी नौकरियों के ऐलान के अलावा 35 हजार ठेका आधारित कर्मियों को रेगुलर करने का ऐलान किया है।

रिपोर्ट कार्ड की मुख्य बातें

  1. एंटी करप्शन एक्शन लाइन की शुरूआत
  2. 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान
  3. 35 हजार ठेका आधारित कर्मी होंगे रेगुलर
  4. राशन की घरों तक डिलीवरी की घोषणा
  5. प्राइवेट स्कूलों को फीस ना बढ़ाने का निर्देश।
  6. निरंतर प्रयासों से ग्रामीण विकास फंडे के लिए एक हजार करोड़ से अधिक प्राप्त किए।
  7. सरकारी कार्यालयों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीरें।
  8. किसानों को 101 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा जारी किया।
  9. एक विधायक- एक पेंशन, सभी विधायकों से अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली
  10. 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित।
  11. विधायकों को आम जनता के लिए 24*7 उपलब्ध रहने का निर्देश।
  12. सभी डिप्टी कमिश्नरों को एक महा के अंदर पुनर्वास केंद्र अपग्रेड करने के निर्देश

दिल्ली CM केजरीवाल से मिले थे पंजाब के अधिकारी, खूब उठे सवाल, अब भगंवत मान ने दिया जवाब

मंगलवार को दिया था मान ने संकेत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार जल्दी ही राज्य के लोगों को ‘खुशखबरी’ देगी। उनका इशारा घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति की ओर था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा किया था। पिछले साल इा आशय की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी या एक बिल में, क्योंकि पंजाब में बिजली बिल दो महीने में एक बार आता है। कुछ ही दिन पहले आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने मीडिया से कहा था कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए पंजाब सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार है और इस आशय की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

भगवंत मान ने शिक्षा को लेकर लिए दो बड़े फैसले, पंजाब में प्राइवेट स्कूलों को दिए ये आदेश

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।