लाइव टीवी

दिल्ली की सड़कों पर किसानों का हिंसक ट्रैक्टर परेड, देखें [Photos]

Updated Jan 26, 2021 | 14:02 IST

यहां हम तस्वीरों के जरिए आपको बताएंगे कि किसानों का ट्रैक्टर आंदोलन किस कदर हिंसक हो गया।

Loading ...
ट्रैक्टर परेड में तोड़ी गई बैरिकेडिंग
मुख्य बातें
  • किसानों का ट्रैक्टर परेड हुआ हिंसक
  • आईटीओ पर बेकाबू किसानों पर पुलिस को कई चक्र आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े
  • लालकिले तक पहुंचा किसानों का एक जत्था

नई दिल्ली। किसानों का ट्रैक्टर परेड हिंसक हो चला है। किसानों का एक झुंड आईटीओ तक जा पहुंचा और लालकिले तक जाने की जिद पर अड़ा हुआ है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि उनका इरादा क्या है। किसानों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों को एक तरफ समझाने की कोशिश की जा रही है तो दूसरी तरफ बल प्रयोग के जरिए उन्हें आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। 

आईटीओ पर बेकाबू किसानों पर कंट्रोल के साथ साथ सेंट्रल दिल्ली जाने वाले रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स बुलाई गई है। इसके साथ ही बेकाबू किसानों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोलों का कई चक्र इस्तेमाल किया गया। 
लालकिले पर किसान



दिल्ली की सीमा में दाखिल किसान


किसानों को समझाने की कोशिश

आंसू गैस का इस्तेमाल

आर पार के मूड में किसान

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।