उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश और राहुल में ज्यादा अंतर नहीं है। राहुल देश के बाहर भारत की बुराई करते हैं और अखिलेश यूपी की बुराई यूपी के बाहर करते हैं।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ उस वाक्ये का जिक्र कर रहे थे जो अखिलेश यादव ने सदन में कहा था। अखिलेश ने कहा कि मैं हमेशा स्कूल में जाता हूं, एक स्कूल में मैं गया और एक बच्चे से मैंने पूछा कि क्या मुझे पहचान लिया तो उसने कहा कि हां पहचान लिया। मैंने कहा कि मैं कौन हूं तो उसने कहा कि राहुल गांधी हूं।
इसी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि आप दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है। राहुल देश के बाहर जाकर बुराई करते हैं और आप यूपी की बुराई यूपी के बाहर करते हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है, पोस्टर का जिक्र कर अखिलेश यादव ने कसा तंज
धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र पर बीजेपी लगातार कर रही है हमला- अखिलेश यादव