लाइव टीवी

कौन है Salim Fruit जिसे NIA ने हिरासत में लिया, बड़ी दिलचस्प है नाम की कहानी

Updated May 11, 2022 | 06:39 IST |

गैंगस्टर छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट के नाम की कहानी दिलचस्प है। आइए जानते है और देखिए ये वीडियो।

Loading ...

नई दिल्ली: जांच एजेंसी NIA ने गैंगस्टर छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट को पूछताछ के लिए हिरासत में सोमवार को लिया। Gangster Dawood Ibrahim से जुड़े 20 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई, जिसके बाद सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया गया। तलाशी में केंद्रीय एजेंसी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. आइए जानते हैं कौन है सलीम कुरैशी और क्या है उसका बैकग्राउंड?

सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को सोमवार सुबह मुंबई में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।एजेंसी ने इससे पहले भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने सट्टेबाज से बिल्डर बने अजय गोसालिया के उपनगरीय बोरीवली स्थित आवास की भी तलाशी ली।

अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए ने कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित आवास से हिरासत में लिया। कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है।अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने हाजी अली दरगाह और माहिम दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी को भी माहिम इलाके में उनके आवास से हिरासत में लिया।उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने खंडवानी के माहिम स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की और बिल्डर असलम सोरतिया और बीफ निर्यातक फरीद कुरैशी सहित कई लोगों से पूछताछ की।अधिकारी ने कहा कि बांद्रा और माहिम इलाकों में रहने वाले कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई।

केंद्रीय एजेंसी ने 1993 के मुंबई विस्फोटों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा इलाके स्थित एक हाउसिंग सोसायटी, भिंडी बाजार, सांताक्रूज, माहिम और गोरेगांव के अलावा ठाणे के मुंब्रा तथा अन्य स्थानों पर छापेमारी की।अधिकारी ने बताया कि कई ‘हवाला’ ऑपरेटर और मादक पदार्थ तस्करों के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं।गौरतलब है कि इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान सलीम कुरैशी से पूछताछ भी की थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।