लाइव टीवी

Tips to make perfume at home: गुलाब जैसी खुशबू पाने के लिए घर पर बनाए परफ्यूम, ये है आसान तरीका

deodorant for women
Updated Aug 16, 2020 | 16:33 IST

Perfume kaise banta hai: अच्छा दिखना और अच्छी खुशबू लड़कियों की पहली पसंद है, यही वजह है कि वे परफ्यूम जैसी चीजों पर खूब पैसे खर्च करती हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो नैचुरल तरीके से घर पर परफ्यूम बना सकती हैं।

Loading ...
deodorant for women deodorant for women
गुलाब जैसी खुशबू पाने के लिए घर पर बनाए परफ्यूम
मुख्य बातें
  • गर्मी में पसीने की दुर्गंध से राहत के लिए परफ्यूम इस्तेमाल करना आम बात है।
  • घर पर परफ्यूम बनाने के लिए इन सामाग्रियों की होती है आवश्यकता।
  • जानिए परफ्यूम बनाने का तरीका

ज्यादातर लड़कियों को गुलाब की खुशबू बेहद पसंद है, वे इन्हें किसी आउटफिट पर डियोडेरेंट की तरह या फिर शॉवर के वक्त इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। हालांकि गर्मियों के मौसम में पसीने की दुर्गंध से राहत के लिए डियोडरेंट का इस्तेमाल करना जरूरी भी है। वहीं मार्केट में ऐसे कई परफ्यूम हैं जिनमें गुलाब सी खुशबू होती है, लेकिन यह सभी प्रोडक्ट कैमिकल से बने होते हैं, जिनका इस्तेमाल करना त्वचा के लिए सही नहीं है। ऐसे में अगर आप चाहे तो परफ्यूम घर पर भी बना सकती हैं। 

घर पर डियोडेरेंट बनाने की सामाग्री
शिया बटर- दो चम्मच
नारियल तेल-तीन चम्मच
बेकिंग सोडा-तीन चम्मच
एशेंशियल ऑयल- 5 से 6 बूंद (खुशबू के लिए)

परफ्यूम बनाने का तरीका

  1. घर पर डियोडेरेंट बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर और नारियल तेल लें और इसे एक जार या किसी भी पसंद के कंटेनर में रख लें।
  2. इसके बाद कंटेनर को पानी के साथ सॉस पैन में गैस पर रखें और तब तक गर्म करें जब तक कि सामाग्री पिघल न जाए।
  3. फिर कंटेनर को गैस से हटा दें और आवश्यकता अनुसार बेकिंग सोडा डाल दें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  4. अब इसमें एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंद मिलाएं और अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  5. जब यह पूरी तरह से हो जाए तो अब इसमें डियोडेरेंट स्टिक मिला लें।

इस तरीके से आप घर पर आसानी से परफ्यूम बना सकती हैं। यह DIY आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और मार्केट के प्रोडक्ट आप पर सूट नहीं करते हैं। हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले अपनी हथेली के पास कुछ बूंद टैब करें। इस तरह चेक कर सकते हैं कि यह आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है या नहीं। इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।