लाइव टीवी

Dry Potato Eye Mask for Dark Circles: 'आलू का फेस मास्‍क' लगा कर, आंखों को बनाए खूबसूरत

Updated Oct 28, 2020 | 11:12 IST

Dry Potato Eye Mask For Dark Circles: 'आलू का फेस मास्‍क' लगा कर हम अपने आंखों को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। ये आंखों के नीचे काले धब्बे को दूर करने में मदद करता है।

Loading ...

Dry Potato Eye Mask For Dark Circles: हम अपनी त्वचा को घरेलू तरीकों से हेल्दी बना सकते है।  ये हमारे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आलू का इस्तेमाल  हम नेचुरल त्वचा की देखभाल के लिए कर सकते हैं। आलू खाने में जीता स्वादिष्ट होता है उससे कहीं ज्यादा त्वचा की देखभाल करने में मददगार होता है।

आलू न केवल हमारे आंखों के काले धब्बे को दूर करता है, बल्कि ये हमारे चेहरे को और भी गोरा बनाता हैं। यहां आप देख सकते है, आंखों के धब्बे को दूर करने के लिए घर पर बनाएं, 'आलू का फेस मास्‍क'।

Eye Mask Tipes:
1. आलू का फेस मास्‍क बनाने के लिए आलू से उनके रस को निकाल कर एक बर्तन में रख लें।
2. अब दूसरे बर्तन में एलोवेरा जेल रख लें।
3. दोनों को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
4. जब ये अच्छी तरह सूख जाए, तो इसे हटाकर ताजे पानी से चेहरे को धो लें।
5. इसका इस्तेमाल हमेशा सोने से पहले करें।