लाइव टीवी

लखनऊ: वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, नियम का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, अब 38 और चौराहों पर लगी तीसरी आंख

Updated Jul 24, 2022 | 14:56 IST

Sensor Equipped CCTV Cameras: लखनऊ में 38 और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों में सेंसर लगे हैं, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान करेंगे। शनिवार को स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष, कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
लखनऊ में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, 38 और चौराहों पर लगी तीसरी आंख
मुख्य बातें
  • लखनऊ में 38 और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे
  • वाहन चालकों को नियम का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी
  • तीसरी आंख की नजर में होंगे चालक

Lucknow CCTV News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब ट्रैफिक नियम तोड़ना वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर नए कदम उठाए गए हैं। अब वाहन चालकों को गति सीमा से ऊपर वाहन को दौड़ाना भारी पड़ने वाला है। इसके साथ ही गलत दिशा से निकलना, बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट वाहन चलाना आपकी जेब ढीली करेगा। दरअसल, लखनऊ में 38 और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों में सेंसर लगे हैं जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान करेंगे। लखनऊ शहर के 38 और चौराहे ऑनलाइन चालान के लिए लगभग तैयार हो चुके हैं। शनिवार को स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष, कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आपको बता दें कि लखनऊ में इस समय 155 चौराहे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) व्यवस्था से चल रहे हैं। कैमरे से चालान के लिए 48 चौराहे चुने गए हैं। 10 अन्य चौराहों पर काम हो रहा है। 

नए नो-वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे

ऐसे में जो चौराहे तैयार हो गए हैं वहां कैमरे, रेड लाइट सेंसर, तीन सवारी चलने वालों को चिह्नित करने के लिए सेंसर लगा दिए गए हैं। जैसे ही कोई वाहन चालक नियम तोड़ेगा चालान कट जाएगा। इसके अलावा नए नो वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। एक सप्ताह में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो, इसके लिए अधिकारी कड़ी तैयारी में जुटे हैं।

लखनऊ में इन जगहों पर लगे सेंसर से लैस कैमरे

राजधानी लखनऊ में कमता तिराहा, कमला नेहरू क्रॉसिंग, पीजीआई गेट तिराहा, पक्का पुल पर खदरा बंधा, आम्बेडकर पार्क, बापू भवन, टेढ़ी पुलिया, टेढ़ी पुलिया आलमबाग, पुरनिया ढाल, घंटाघर, चारबाग रवीन्द्रालय, भूतनाथ मार्केट, पत्रकारपुरम गोमती नगर, बंगला बाजार, लोहिया पार्क, इंजीनियरिंग कॉलेज, हुसड़िया, लेखराज मार्केट, आशियाना में पावर हाउस चौराहा, लाल बत्ती, बीबीडी तिराहा, सीएमएस गोमती नगर चौराहा, गन्ना अनुसंधान संस्थान तिराहा,  इंजीनियरिंग कॉलेज, मवैया,  बांसमंडी, मवैया, गोल मार्केट, बुद्धेश्वर अंडरपास, जानकीपुरम तिराहा, चिनहट रोड, दिलकुशा, कैसरबाग और कोनेश्वर में सेंसर लैस कैमरे लग गए हैं।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।