लाइव टीवी

ICU में भर्ती मरीज की आंख ही कुतर गया चूहा, मुंबई के राजावाडी अस्पताल में हुआ हादसा

  rat munched on eye of a patient admitted in ICU at Mumbai's Rajawadi Hospital 
Updated Jun 23, 2021 | 00:05 IST

मुंबई में मुंबई महानगरपालिका के राजावाडी अस्पताल (Rajawadi Hospital) में भर्ती एक मरीज की आंख एक चूहा कुतर गया इस घटना के बाद से वहां हड़कंप मचा है।

Loading ...
  rat munched on eye of a patient admitted in ICU at Mumbai's Rajawadi Hospital   rat munched on eye of a patient admitted in ICU at Mumbai's Rajawadi Hospital 
चूहा कुतर गया मरीज की आंख

नई दिल्ली: मुंबई महानगरपालिका के राजावाड़ी अस्पताल के ICU वार्ड में बेहोशी की हालत में एक मरीज की आंखों के पास चूहों ने काट लिया है, मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि वो जांच कराएंगी साथ ही उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बताया जा रहा है कि जिस मरीज के साथ ये हादसा पेश आया उसका नाम श्रीनिवास यल्लपा है और वो सांस की तकलीफ की वजह से राजावाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,उसे दो दिनों पहले भर्ती करवाया गया था उसको बुखार चढ़ गया था और किडनी में भी पेन था जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे आईसीयू में एडमिट कराया गया था। 


मंगलवार की सुबह जब श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने उनकी एक आंख से खून बहता हुआ तो वो घबरा गए और तुरंत ही स्टॉफ को जानकारी दी फिर इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि चूहे ने आंख कुतर ली है जिससे खून बह रहा था।

डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि आंख बच गई है चूहे ने आंख की पलक के नीचे कुतरा था जिससे आंख बाल-बाल बच गई।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।