लाइव टीवी

Patna Electricity News: पटना के 50 हजार लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली, नया ई-पीएसएस शुरू, लोगों को होगी राहत

Updated Jul 14, 2022 | 15:25 IST

Bihar Electricity board: पटनावासियों के लिए खुशखबरी है। अब एक बड़ी आबादी को बिजली का संकट नहीं झेलना पड़ेगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। शहर एक नया ई-पावर सब स्टेशन शुरू हो गया है। जबकि अगले महीने एक और शुरू कर दिया जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पटना को मिला एक और ई-पीएसएस का तोहफा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • गोलघर ई-पावर सब स्टेशन को किया गया शुरू
  • अगस्त में पाटलिपुत्र औद्योगिक ई-पावर सब स्टेशन हो जाएगा शुरू
  • दोनों पावर सब स्टेशन को मिलाकर 11 केवी का 10 फीडर निकाल रहा

Patna Electricity News: राजधानी के पेसू क्षेत्र की 50 हजार आबादी को अब नियमित बिजली मिलेगी, जिससे लोगों बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्वालिटी बिजली आपूर्ति के लिए गोलघर ई-पावर सब स्टेशन (ई-पीएसएस) शुरू कर दिया गया है। अगस्त में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र ई-पावर सब स्टेशन भी शुरू हो जाएगा। इन दोनों पावर सब स्टेशनों से 11 केवी का 10 फीडर निकल रहा है। 11 केवी के एक-एक फीडर को रिजर्व में रखा गया है। इन दोनों ई-पावर सब स्टेशन से बांकीपुर से लेकर पाटलिपुत्र इलाके में क्वालिटी बिजली आपूर्ति की जाएगी। गोलघर ई-पावर सब स्टेशन से 11 केवी का 5 फीडर निकाला गया है। 

गोलघर ई-पीएसएस से इन सब स्टेशन का लोड हुआ कम

गोलघर ई-पावर सबस्टेशन (पीएसएस) से राजेंद्र नगर पीएसएस, एसके मेमोरियल पीएसएस, बंदर बगीचा पावर सब स्टेशन, मौर्यालोक पावर सबस्टेशन, राजापुर पावर सबस्टेशन का लोड कम हुआ है। इससे सीधा लाभ जमाल रोड, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, छज्जुबाग, बिस्कोमान, दक्षिणी मंदिरी, राजापुर इलाके के घरेलू उपभोक्ताओं एवं व्यवयासिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। इन इलाकों में वोल्टेज की फ्लैक्चुएशन, ट्रिपिंग खत्म हो जाएगी। 

पाटलिपुत्र ई-पीएसएस का पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज

पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र के ई-पावर सब स्टेशन (ई-पीएसएस) का पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज हो चुका है। वर्तमान में पाटलिपुत्र औद्योगिक पीएसएस, दीघा पीएसएस, राजापुर पीएसएस के लोड को कम करने के लिए मंथन जारी है। इन पावर सब स्टेशनों से निकलने वाले फीडर को छोटा कर पाटलिपुत्र ई-पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी के पांच फीडर को जोड़ा जाएगा। इसका सीधा फायदा सदागत आश्रम, आईटीआई, कुर्जी, ओल्ड पाटलिपुत्र, न्यू पाटलिपुत्र, पाटलिपुत्र औद्योगिक के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। 

पूर्वी पटना में शुरू हो गए दो ई-पावर सब स्टेशन

पूर्वी पटना में पिछले दिनों ई-पावर सबस्टेशन शुरू हुए हैं। इनमें पंचशील और बकरी बाजार ई-पीएसएस हैं। पश्चिमी पटना में भी ई-पीएसएस शुरू होंगे। इसके बाद शहर में कुल 74 पीएसएस हो जाएंगे। इन पावर सब स्टेशन से जुड़े 8500 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के जरिए 6.21 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।